शराब के नशे में की गाली-गलौज, युवक ने धारदार हथियार से कर दी हत्या
बिलासपुर के कोटा क्षेत्र में शराब के नशे में एक ग्रामीण ने युवक से गाली-गलौच की। जिससे नाराज युवक ने धारदार हथियार से ग्रामीण के गले पर वारकर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
Publish Date: Wed, 06 Aug 2025 01:47:06 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Aug 2025 03:32:40 PM (IST)
युवक ने कर दी हत्यानईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: कोटा क्षेत्र के ग्राम बेलगहना में रहने वाले ग्रामीण ने शराब के नशे में गांव के ही युवक से गाली-गलौज की। इससे गुस्साए युवक ने ग्रामीण के गले में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान उसके घर पर कोई नहीं था। स्वजन जब घर पर आए तो उसकी लहूलुहान लाश मिली।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर गांव में पूछताछ की। पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बेलगहना चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्राम पहाड़बछाली की कोटवार गंगाबाई ने सोमवार की शाम गांव हत्या की सूचना दी।
कोटवार ने बताया कि गांव में रहने वाले छेदीलाल यादव का लहूलुहान शव उसके घर में पड़ा है। स्वजन जब दोपहर तीन बजे घर पर आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। कोटवार से मिली सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। साथ ही इसकी जानकारी फोरेंसिक टीम को दी गई।
पुलिस ने गांव में लोगों से पूछताछ की। तब पता चला कि गांव में रहने वाला यशराज भानू (20) किसी काम से छेदीलाल के घर के पास गया था। इसके बाद किसी ने छेदीलाल को नहीं देखा। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह गोलमोल जवाब दे रहा था।
गले पर कुल्हाड़ी से वार कर भाग गया था आरोपी
कड़ाई करने पर उसने बताया कि छेदीलाल ने उसे शराब के नशे में गाली-गलौज की थी। इसी बात को लेकर उसने आवेश में आकर छेदीलाल के घर के कुल्हाड़ी से उठाकर उसके गले में वार कर दिया। इसके बाद उसे लहूलुहान छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: सरगुजा राजपरिवार के कोठीघर से चोरी हो गई पीतल की हाथी मूर्ति, CCTV में नजर आया चोर
शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
युवक छेदीलाल के पास शराब लेने के लिए गया था। तब छेदीलाल ने उसे और उसके दोस्त को शराब देने से मना कर दिया था। इसके बाद यशराज और उसका दोस्त छेदीलाल के घर के बाहर ही आपस में विवाद करने लगे। इसे देख छेदीलाल ने दोनों को गाली देते हुए आपस में झगड़ा करने से मना किया था। तब यशराज का दोस्त वहां से चला गया था। इधर यशराज गाली-गलौज से नाराज था। उसने मौका पर घर में घुसकर छेदीलाल की हत्या कर दी।