Bilaspur News: रेलवे स्काउट एंड गाइड का जिला स्तरीय तृतीय सोपान आनलाइन, 105 प्रतिभाग है शामिल
Bilaspur News: सफल रोवर्स व रेंजर्स को राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय शिविर में लेंगे भाग
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 29 Jul 2021 05:06:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Jul 2021 05:06:50 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बिलासपुर जिला की ओर से 31 जुलाई तक आनलाइन जिला स्तरीय तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 105 प्रतिभाग भाग ले रहे हैं।
जिला आयुक्त स्काउट बिलासपुर जिला एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को मिलाकर प्रतिभागी भाग ले रहे हंै। यह शिविर हर साल आयोजित होता है। पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो साल से आनलाइन आयोजन किया जा रहा है ताकि परंपरा न टूटे और प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पर प्राप्त होता रहे। आनलाइन आयोजन होने के बाद भी शिविर में सभी स्काउट्स गाइड्स रोवर्स व रेंजर बढ़चढ़ के भाग ले रहे हैं।
इस दौरान आनलाइन क्विज प्रतियोगिता, मानचित्र का ज्ञान , प्राथमिक चिकिसा, गांठे, कैंप फायर, सरप्राइज एक्टिविटी ,फायर, लकड़ी के शिल्प चिन्ह जैसे विभिन्न् प्रकार के विषयों की जांच हो रही है। शिविर में 22 स्काउट विभाग और 11 गाइड विभाग के जांचकर्ता है। इस शिविर में सफल स्काउट्स गाइड्स रोवर्स एवं रेंजर्स को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय में अपनी प्रतिभा देने का भी अवसर दिया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला संगठन आयुक्त स्काउट,
जिला संगठन आयुक्त गाइड, जिला सचिव, शिविर संचालक स्काउट एवं शिविर संचालक गाइड और सभी वरिष्ठ एवं सहयोगी जांचकर्ता स्काउटर- गाइडर एवं सेवारत रोवर व रेंजरों का विशेष योगदान मिल रहा है। 31 जुलाई तक इसी तरह हर शिविर का आयोजन कर प्रतियोगिताएं भी होंगी। आनलाइन इस आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को यूनिफार्म पहनकर ही शामिल होने का निर्देश है।