नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। रेलवे त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाती है। हालांकि परिचालन से पहले रेलवे यह आंकलन करती है कि किस रेलमार्ग पर स्पेशल ट्रेनों की आवश्यकता है। वहां चलने वाली नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षासूची की स्थिति किस तरह है।
इसके बाद ही परिचालन का निर्णय लिया जाता है। इसी के तहत सतननगर व रायपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन सनतनगर से रायपुर के लिए 07023 नंबर के साथ 31 अक्टूबर व 07 और 14 नवंबर को छूटेगी।
सनतनगर से 21:00 बजे रवाना होकर 21:40 बजे सिकंदराबाद एवं अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 8:20 बजे नागपुर, 10:25 बजे गोंदिया, 11:08 बजे राजनंदगांव, 12:30 बजे दुर्ग, 13.45 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसी तरह रायपुर से 07024 नंबर के साथ 01, 08 और 15 नवंबर को छूटेगी।
यह ट्रेन रायपपुर से 16:45 बजे रवाना होकर 17:40 बजे दुर्ग 18:00 बजे राजनंदगांव 19:37 बजे गोंदिया , 21:35 बजे नागपुर होते हुए दूसरे दिन 7:35 बजे सिकंदराबाद और 9:30 बजे सनतनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
24 कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन का लाभ बिलासपुर के यात्रियों को भी मिल सकती है। इसके लिए यात्रियों को रायपुर रेलवे स्टेशन तक निजी साधन या दूसरी ट्रेन से पहुंचना होगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: कटनी रेल खंड के तीन रेलवे स्टेशन टेंगनमाड़ा, करगीरोड व बेलगहना के यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। कोरोनाकाल से बंद सुविधा शुरू होने वाली है। 28 अक्टूबर से बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस टेंगनमाड़ा, करगीरोड में उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग- अंबिकापुर बेलगहना रेलवे स्टेशन में ठहरेंगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दोपहर दो बजे करगीरोड स्टेशन में तीनों ट्रेनों के ठहराव का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे। कोरोना संक्रमणकाल में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद था। हालांकि बाद में जब संक्रमण की स्थिति कुछ सामान्य हुई तो रेलवे ने कुछ स्टेशनों में स्टापेज बंद कर ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया।
जिन ट्रेनों के दोबारा स्टापेज की सुविधा दी जा रही है, वह भी इस निर्णय का हिस्सा है। स्टापेज की सुविधा नहीं मिलने से इन तीनों स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी हो रही थी। उन्हें अन्य स्टेशनों तक पहुंचकर इन ट्रेनों से सफर करना पड़ रहा था। कहीं न कहीं यात्रियों में इस अव्यवस्था को लेकर नाराजगी भी थी। आमजनता की इस मांग को केंद्रीय राज्यमंत्री ने न केवल गंभीरता से लिया बल्कि सीधे रेलमंत्री तक पहुंचाई।
मुलाकात के दौरान ही रेलमंत्री ने आश्वासन दे दिया था। अब इस पर अमल भी हो रहा है। यह सुविधा केवल केंद्रीय राज्य मंत्री के अथक प्रयासों से संभव हो रहा है। इसलिए उनके हाथों ही इस सुविधा को आमजनता को समर्पित किया जा रहा है। इसे लेकर रेलवे ने करगीरोड स्टेशन में कार्यक्रम भी आयोजित किया है।
18257 बिलासपुर – चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन टेंगनमाड़ा स्टेशन 1:00 बजे पहुंचकर 1:02 बजे रवाना होगी।
वापसी में 18258 चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस इस स्टेशन में 2:25 बजे पहुंचेगी और 2:27 बजे गंतव्य के लिए छूट जाएगी।
18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस करगीरोड स्टेशन में 14:55 बजे पहुंचकर 14:57 बजे छूटेगी।
इसी तरह 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 8:05 बजे पहुंचकर 8:07 बजे रवाना होगी ।
18241 दुर्ग – अंबिकापुर एक्सप्रेस बेलगहना स्टेशन रात 12:29 बजे पहुंचकर 12:31 बजे छूटेगी। वहीं 18242 अंबिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस 4:19 बजे पहुंचकर 4:21 बजे रवाना होगी।