बिलासपुर । पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए पल्स पोलियो अभियान दो बुंद जिंदगी की शुरुवात की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने बच्चे को खुराक पिलाकर इसकी शुरूआत की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। साथ ही कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने समीक्षा तिवारी एवं संस्कार तिवारी को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। कलेक्टर चौधरी ने बताया कि जिले में शून्य से पांच वर्ष के 53 हजार 434 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य दिया गया। इसके लिए 472 बूथ बनाए गए। । मितानिनें, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थयकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेंद्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे, राकेश चतुर्वेदी, उज्जवल तिवारी, डा. हेमंत कुमार तंवर, सुरज चौहान, सुनील श्रीवास्तव, एसके सोनी, देवेंद्र शुक्ला, राहुल जायसवाल, रानू जायसवाल, विकास कोशले, कौशल जांगड़े एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
7044 को पिलाई गई दवा
दगौरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की में सेक्टर दगौरी के 32 ग्रामों के 43 पोलियो बूथों पर 7044 बच्च को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई। बीएमओ डा. शुभ्रा ग्रेवाल की देख-रेख में चिकित्सा अधिकारी डा. मंजुलता वर्मा,सहायक चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव,अरविंद कश्यप ने नीरिक्षण किया। सेक्टर पर्यवेक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह द्वारा सत्त दौरा कर पूरे क्षेत्र में सहयोग किया। सभी बूथों पर अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधयों,समाजसेवी गणमान्य की उपस्थिति में किया गया। बूथ सुपरवाइजर हरीश सन्नट, रोहित मनहर,सुरेश तिवारी,संजय बंजारे,घनश्याम उपाध्याय,प्रभा उपाध्याय,जितेंद्र कोशले,हेमंत श्रीवास,ममता बंजारे अन्य रहे।