बिलासपुर। Bilaspur News: कोविड-19 के नोडल अधिकारी ड.रोशन वर्मा के लगातार चौथी बार जांच में संक्रमित मिलने से कोविड उपचार केंद्र की जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे चिकित्सकों की चिंता बढ़ गई हैं। हाल में कोविड अस्पताल में सेवा दी एक महिला चिकित्सक भी जांच रिपोर्ट में संक्रमित मिली हैं, जो आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रही हैं। अस्पताल के दो दर्जन से अधिक कर्मचारी अभी तक संक्रमित हो चुके हैं।
मेडिकल कॉलेज के कोविड उपचार केंद्र में मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिले व मरीजों को भटकना न पड़े, इसके लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी युवा चिकित्सक डा.रोशन वर्मा को सौंपी गई थी। यहां भर्ती होने वाला ऐसा कोई मरीज नहीं होगा, जो इनके संपर्क में न रहा हो। छोटी-बड़ी परेशानी को इनसे मरीज शेयर करते आ रहे थे।
डा.रोशन ने इस अवधि में टीबी अस्पताल में भी लगातार ड्यूटी दी थी। लगभग सवा माह पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेवारत इनकी चिकित्सक पत्नी कोरोना पाजिटिव आई थी। इसके बाद एहतियात के तौर पर दोनों पति-पत्नी होम आइसोलेशन में रहे।
इस बीच डा.रोशन वर्मा कोरोना संक्रमित नहीं हुए थे, फिर भी उन्होंने कोविड जांच कराया था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर जब उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया, तो उनमें कोरोना के सामान्य लक्षण मिले। इसके बाद वे लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे।
स्वास्थ्य सही नहीं होने पर होम आइसोलेशन में रहते हुए वे निरंतर कोविड प्रबंधन से जुड़े डॉ.अनुपम मिंज सहित नर्सों से जुड़े हैं। चिकित्सक भी उनके स्वास्थ्य के बारे में निरंतर जानकारी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी के स्वास्थ्य में तो सुधार हुआ है लेकिन डॉ.रोशन की जांच रिपोर्ट लगातार पाजिटिव आने से उनके साथी चिकित्सक चिंतित हैं।
डा. स्मृति भी हुईंं संक्रमित
मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक डा. स्मृति परतवार भी कोविड उपचार केंद्र में 14 दिन ड्यूटी देने के बाद संक्रमित पाई गई हैं। कोविड उपचार केंद्र में इनकी ड्यूटी 28 नवंबर को लगाई गई थी। 11 दिसंबर को ड्यूटी की अवधि पूरी करके निकलने पर इनका सेंपल जांच कराया गया।
एंटीजन टेस्ट में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुंचे विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया में ड्यूटी दिए डा. मिजोरम की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
कोविड के 10 नए मरीज भर्ती
रविवार की आधी रात के बाद से सोमवार की शाम तक मेडिकल कालेज के कोविड उपचार केंद्र में 10 मरीजों को भर्ती किया गया है, किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अस्पताल से अब तक कुल 1228 मरीज डिस्चार्ज और 72 मरीज रिफर किए गए हैं।
वर्तमान में यहां सरगुजा जिले के 13 कोविड संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जिसमें से 10 अंबिकापुर शहर के हैं। इसके अलावा सूरजपुर व कोरिया जिले के एक-एक, बलरामपुर जिले के छह व जशपुर जिले के तीन मरीजों का यहां उपचार चल रहा है।