Bilaspur Railway News: टेंट लगाने से डीआरएम ने किया मना, पेड़ के नीचे स्वजनों के साथ धरने पर बैठे ट्रेन चालक
Bilaspur Railway News: सुविधाविहीन स्टेशनों में पोस्टिंग का विरोध
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Tue, 17 Aug 2021 01:50:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Aug 2021 01:50:22 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: डीआरएम कार्यालय के सामने ट्रेन चालक के साथ उनके स्वजन पेड़ के नीचे धरने पर बैठे हैं। दरअसल सुबह जब वह धरना स्थल पर टेंट लगा रहे थे तो डीआरएम आलोक सहाय ने इसकी अनुमति नहीं दी और साफ मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने कदम पीछे नहीं किया और रेल प्रशासन के आदेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि खोंगसरा व लजकुरा जैसे सुविधाविहीन स्टेशनों में पोस्टिंग से न केवल चालक, बल्कि स्वजनों को दि-त होगी।
यह पहली बार है, जब रेलवे के कर्मचारियों का परिवार भी धरना- प्रदर्शन कर रहा है। इस प्रदर्शन को लेकर सुबह से ट्रेन चालक स्वजनों के साथ धरना स्थल पर पहुंचते रहे। जब सभी पहुंच गए, तब दोपहर 12 बजे इसकी शुरुआत की गई। धरना कार्यक्रम को आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा कुछ स्वजनों ने भी संबोधित किया। उनका कहना था कि रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों के साथ उनके स्वजनों को परेशान कर रहा है। जिस दिन से यह आदेश जारी हुआ हम सभी चिंतित है।
सबसे ज्यादा चिंता इस बात को लेकर है कि बधाों की पढ़ाई कैसे होगी। लगभग सभी स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई हो रही है। इस बीच पोस्टिंग से न केवल घर का कामकाज, बल्कि पढ़ाई भी प्रभावित होगी। मालूम हो कि पिछले दिनों इन दोनों स्टेशनों के लिए ट्रेन चालक व सहायक चालकों की पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया गया। जबकि वहां सुविधा कुछ भी नहीं है।
रेलवे के मकान तक नहीं है। ऐसी स्थिति में वहां जाकर कैसे रहेंगे। कम से कम ऐसी जगहों पर पोस्टिंग करनी चाहिए थी, जब जरुरी सुविधा मिल सकती। धरना स्थल से ही चेतावनी भी दी गई कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।