दोहरीकरण के चलते 21 को गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
छपरा-बलिया खंड में होना काम, अन्य ट्रेनें निर्धारित मार्ग से गुजरेंगी
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 16 Dec 2021 10:30:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Dec 2021 10:30:02 AM (IST)

बिलासपुर। उत्तर पूर्व रेलवे के छपरा-बलिया खंड अंतर्गत गौतम आस्थान रेलवे स्टेशन में दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाना पड़ रहा है। इनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन 21 दिसंबर परिवर्तित मार्ग ओरिहार-भटनी-छपरा होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी।
हालांकि इससे उन्हीं यात्रियों को परेशानी होगी, जिन स्टेशन से यह नहीं गुजरेगी और यात्रियों का उन स्टेशनों में रिजर्वेशन है। इसके लिए यात्रियों को पहले के स्टेशनों में उतरना पड़ेगा। नियमानुसार इस तरह की परिस्थिति आने पर रेलवे को यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। सभी रेलवे स्टेशनों में इसकी जानकारी भी दी जाएगी, ताकि यात्रियों को पहले से इसकी जानकारी हो सके। वह इसी तैयारी के यात्रा करें।
हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
गुजरात के हापा रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। सुविधा व स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 22939/22940 हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
यह सुविधा 22939 हापा-बिलासपुर में हापा स्टेशन से 18 दिसंबर को तथा 22940 बिलासपुर-हापा में बिलासपुर से 20 दिसंबर को उपलब्ध रहेगी। अभी एक फेरे के लिए ही स्लीपर कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर आगे भी सुविधा दी जा सकती है। इसका निर्धारित रेलवे का संबंधित विभाग करेगा, जो इसका आकलन करता है।