Bilaspur Railway News: बारिश के चलते ट्रैक में गिरी मिट्टी, मेल रद और भी ट्रेनें प्रभावित
Bilaspur Railway News: मुंबई रेल मंडल के कसारा- कल्याण सेक्शन की घटना
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 22 Jul 2021 02:28:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Jul 2021 02:28:07 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: मुंबई में बारिश का असर पर अब ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है। कसारा- कल्याण सेक्शन के बीच बारिश के चलते ट्रैक के किनारे की मिट्टी धसकी गई और बहकर ट्रैक में आ गई। इसके चलते ट्रैक जाम हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर रेल यातायात बंद कर दिया गया। इसके चलते कुछ ट्रेन रद कर दी गई है। वहीं अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।
मुंबई रेल मंडल से बिलासपुर रेल मंडल से भी सूचना भेजी गई है। इसके तहत गुरुवार को सीएसएमटी से चलने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल स्पेशल को रद कर दी गई है। यह ट्रेन बिलासपुर भी नहीं पहुंचेगी। इसी तरह सीएसएमटी से चलने वाली 02259 सीएसएमटी - हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग ठाणे - वसईरोड़ - नंदुरबार - जलगांव - भुसावल होकर चलेगी। 02865 एलटीटी - पुरी स्पेशल, 01051 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन व सीएसएमटी से चलने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। भुसावल के बाद ट्रेनें निर्धारित मार्ग से चलेंगी।
इसके चलते यात्रियों को परेशानी होगी। खासकर उन यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत होगी, जिन स्टेशनों में ट्रेन नहीं पहुंचेगी। अचानक मेल रद होने के कारण यात्री भी परेशान होंगे। क्योंकि कई यात्री ऐसे हैं, जिन्होंने महीनों पहले रिजर्वेशन कराया गया था। जाहिर है कि जरुरी काम है, तभी यात्रा करनी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण के कारण यात्री सफर करने से परहेज कर रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद जोनल स्टेशन समेत मेल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जिन- जिन स्टेशनों में ठहरती है वहां उद्घोषणा के जरिए सूचना दी जा रही है। ट्रेन डिसप्ले बोर्ड को अपडेट कर ट्रेन रद होने की जानकारी दी जा रही है। ताकि यात्रियों को बेवजह की परेशानी न हो।