Train Running Status: चलेगी दुर्ग- नवतनवा एक्सप्रेस, रद का निर्णय लिया वापस
पूर्व में इन्हीं तिथियों में इस ट्रेन का रद करने का निर्णय लिया गया था।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 22 Nov 2023 10:07:12 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Nov 2023 10:07:12 AM (IST)

बिलासपुर। चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआइ व एनआइ कमीशनिंग रद की गई 18205/18206 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस अब चलेगी। 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 30 नवंबर व सात दिसंबर और 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस दो व नौ दिसंबर प्रारंभिक स्टेशन से तय समय पर रवाना होगी। पूर्व में इन्हीं तिथियों में इस ट्रेन का रद करने का निर्णय लिया गया था। ट्रेन की रिस्टोर होने से यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
कामटी स्टेशन में ठहरेगी रीवा व जोधपुर एक्सप्रेस बिलासपुर। यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो ट्रेनों का कामटी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है। 27 नवंबर को रीवा से रवाना होने वाली 11754 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस कामटी स्टेशन में 6:45 बजे पहुंचकर 6:47 बजे रवाना होगी।
जबकि 26 नवंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से रवाना होने वाली 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस - रीवा एक्सप्रेस इस स्टेशन 19:14 बजे पहुंचकर 19:16 बजे छूटेगी। इसी तरह 29 नवंबर 20813 पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10:05 बजे कामटी स्टेशन पहुंचकर 10:07 बजे रवाना होगी। इसक अलावा 25 नवंबर को जोधपुर से रवाना होने वाली 20814 जोधपुर-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का कामटी रेलवे स्टेशन में 15:02 बजे पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन 15:04 बजे रवाना होगी।