Bilaspur Railway News: जांच के दौरान छूटा महिला यात्री का बैग, आरपीएफ ने लौटाया
Bilaspur Railway News: बैग के अंदर रखे थे पांच हजार के सामान
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sun, 06 Jun 2021 01:30:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 06 Jun 2021 01:50:30 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: जोनल स्टेशन में एक महिला यात्री का बैग जांच के दौरान छूट गया। वह भूलकर घर चलीं गई। उसी समय आरपीएफ की नजर पड़ी और बैग को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट में लाकर रखा। दूसरे दिन महिला स्टेशन पहुंची। पोस्ट पहुंचकर जानकारी दी। इसके बाद बैग महिला को सुपुर्द कर दिया। बैग के अंदर कपड़े आदि मिलाकर पांच हजार रुपये का सामान था।
गोविंदपुरी चुडी गली, नागपुर महाराष्ट्र से सबाना गीतांजलि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (02259 ) 1.20 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर आई। स्टेशन पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जाती है। इसी के तहत महिला यात्री भी जांच कराने के पहुंची। इसी बीच वह ग्रे रंग का अपना बैग भूल गईं। इसके बाद वह घर चलीं गई। स्टेशन में रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक आर सुरिन की नजर गेट नंबर चार पर रखे बैग पर पड़ी।
इस दौरान उन्होंने अगल-बगल पूछताछ किया। पर कोई बैग के लिए सामने नहीं आया। आवश्यक जांच पड़ताल करने के बाद बैग को बिलासुपर पोस्ट पर लाकर में जमा कराया गया। और उसमें प्राप्त कागजात के आधार पर संपर्क किया गया। जिसमें बैग मालिक महिला की जानकारी मिली। महिला ने बैग छूटने की पुष्टि भी की। दूसरे दिन वह स्टेशन पहुंचकर आरपीएफ पोस्ट पहंुचीं।
पुछताछ करने पर बताया गया कि मेडिकल जांच के दौरान एक ग्रे कलर का बैग गेट नंबर चार पर भुल गईं थी। सामान की पहचान करने पर उक्त बैग को महिला के सामने खुलवाया गया। जिस में नए कपड़े व अन्य सामान थे। जिसकी कीमत लगभग पांच हजार रुपये है। सभी सामान सही सलामत होने पर यात्री को बैग सौंप दिया गया।