बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अब रेलवे स्टेशन में संचालित होने वाले स्टालों की ई-नीलामी होगी। रेल मंत्रालय की खानपान नीति 2017 के तहत बिलासपुर रेल मंडल में 151 नए स्टालों को इसी प्रक्रिया के तहत आवंटित किया जाएगा। हालांकि इसका सबसे बड़ा उद्देश्य रेलवे का राजस्व बढ़ाना है। इसके साथ ही रेलवे में रोजगार के दरवाजे भी खुलेंगे।
स्टेशनों में खानपान यूनिटों के आवंटन में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के अलावा रोजगार उपलब्ध कराने एवं यात्रियों को बेहतर से बेहतर खाद्य-सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल के सभी स्टेशनों में खानपान की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में खानपान दुकानों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। बिलासपुर मंडल में 151 नए कैटरिंग स्टाल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत ए 1, ए और बी श्रेणी 20 स्टेशनों में स्पेशल माइनर यूनिट, डी, ई और एफ श्रेणी के 66 स्टेशनों में जनरल माइनर यूनिट और 65 स्पेशल माइनर यूनिट ई-नीलामी माध्यम आवंटित किए जाएंगे। इस प्रकार अब मंडल के अलग-अलग स्टेशनों में यात्रियों को खानपान की सुविधा प्राप्त होगी। नियम निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द ही ई-नीलामी की जाएगी।
आइआरईपीएस ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से प्रकाशन किया जाएगा सभी ई-कटेगेरियों को विभिन्न् श्रेणियों के साथ मास्टर प्लान के अंतर्गत अनुमोदित किया जाएगा। रेलवे का कहना है कि उमरिया और रायगढ़ में स्पेशल माइनर यूनिट के लिए, ब्रजराजनगर जनरल माइनर यूनिट कैटरिंग स्टाल और स्पेशल माइनर यूनिट के लिए ई-आक्शन के तहत निविदा आमंत्रित की जाएगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में विभिन्न् स्टेशनों पर भी नए खानपान स्टाल खोलने के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी। इसके लिए वाणिज्य विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। इस नीलामी में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है, जिनके पास डिजिटल सिग्नेचर अर्थात डीएससी है।