Bilaspur Railway News: आरओबी लांचिग के लिए आठ घंटे का ब्लाक, नहीं रद्द होंगी ट्रेनें
रेल फाटक की जगह लो हाइट सब वे तथा रोड ओवरब्रिज बनाया वैकल्पिक मार्ग की सुविधा दी जा रही है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 23 May 2023 07:01:26 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 May 2023 07:01:26 AM (IST)
बिलासपुर। नागपुर रेल मंडल के सौंदड़-देवलगांव के मध्य लेवल क्रासिंग गेट क्रमांक जीसीएफ- 27 को बंद किया जा रहा है। इसके स्थान पर एलएचएस प्रस्तावित है। इसी से संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए 24 मई की 10 बजे से सुबह छह बजे तक का ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जा रहा है।
इस कार्य के दौरान ट्रेन रद्द नहीं होंगी और न ही रिशेड्यूल होगा। हादसे रोकने के लिए रेल फाटकों को हटाना जरूरी है। रेल फाटक की जगह लो हाइट सब वे तथा रोड ओवरब्रिज बनाया वैकल्पिक मार्ग की सुविधा दी जा रही है। आने वाले दिनों में नागपुर मंडल में एक भी रेलवे फाटक नहीं होगा।
इस कार्य में रेलवे का इंजीनियरिग विभाग, सिग्नल एंड टेलिकाम विभाग, आपरेटिग विभाग, ट्रैक्शन विभाग सहित अन्य विभागों के रेलकर्मी संबधित कार्य करेंगे, ताकि ब्लाक के समय अवधि के भीतर एलएचएस का लांचिंग हो सके। एलएचएस का निर्माण होने से शहर के लोगों को रेलवे फाटक से निजात मिल जाएगी तथा इस नए सुरक्षित मार्ग से रोड आवागमन सरल और सुगम हो जाएगा। संरक्षा के दृष्टि से भी यह काफी लाभदायक है।