Train Running Status: आज से दो दिन रद्द रहेंगी आठ ट्रेनें
आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली लागू होने से एक ही सेक्शन में कई ट्रेनों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर चलाया जा सकता है। इस सिस्टम में वर्तमान आधारभूत संरचना के साथ रेलवे लाइन की क्षमता बढ़ जाएगी।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Fri, 22 Sep 2023 12:11:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Sep 2023 12:11:51 PM (IST)
आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से रेल परिचालन बिलासपुर। जयरामनगर, लटिया और अकलतरा में आटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य किया जाएगा। 22 व 23 सितंबर को होने वाले इस कार्य दो दिन आठ ट्रेनें रद रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी जरूर होगी। लेकिन, इसके बाद ट्रेनों की गति व समयबद्वता में सुधार आएगा। जिसका सीधा लाभ यात्रियों को ही मिलेगा।
आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली रेल परिचालन की सिग्नलिंग व्यवस्था में आधुनिकतम प्रणाली है। इस प्रणाली को विभिन्न सेक्शनों में चरण बद्ध तरीके पूरा किया जा रहा है। इस प्रणाली के लागू होने से एक ही सेक्शन में कई ट्रेनों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर चलाया जा सकता है। इस सिस्टम में वर्तमान आधारभूत संरचना के साथ रेलवे लाइन की क्षमता बढ़ जाएगी।
22 व 23 सितंबर को रद रहेंगी यह ट्रेनें - 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
23 व 24 को रद रहेगी ट्रेन - 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल