Train Cancellation Information: 18 से 20 जून अलग- अलग तिथि में रद्द रहेंगी आठ ट्रेनें, 14 घंटे का मेगा ब्लाक
बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआइ व एनआइ कार्य के दौरान जिन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय पूर्व में लिया गया था, उनकी तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके तहत अब 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अब 13 से 20 जून तक रद्द रहेगी।
Publish Date: Wed, 12 Jun 2024 07:50:07 AM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Jun 2024 07:50:07 AM (IST)
HighLights
- गोंदिया-हिरड़ामाली व गोंदिया-वल्लारशाह रेल खंड के बीच 14 घंटे का मेगा ब्लाक
- रद्द ट्रेनों की तिथि में आंशिक परिवर्तन
- बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर । नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली व गोंदिया-वल्लारशाह रेल खंड के बीच 14 घंटे का मेगा ब्लाक लिया जा रहा है। अधोसंरचना से जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए यह ब्लाक लिया गया है। ब्लाक 19 जून को 6 बजे से रात आठ बजे तक लिया जाएगा। इसके कारण 20 जून को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चान्दाफोर्ट एक्सप्रेस, 22173 चान्दाफोर्ट-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
वहीं19 व 20 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08802 गोंदिया-वल्लारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08801 वल्लारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 07820 गोंदिया-वल्लारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल, 07819 वल्लारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी।
इसके अलावा 18 व 19 जून गोंदिया से छूटने वाली 08804 गोंदिया-वल्लारशाह मेमू पैसेंजर स्पेशल और 19 व 20 जून वल्लारशाह से छूटने वाली 08803 वल्लारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 19 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वल्लारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर और17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस गोंदिया-नागपुर-वल्लारशाह होकर और 19 जून यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से होते हुए कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
रद्द ट्रेनों की तिथि में आंशिक परिवर्तन
बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआइ व एनआइ कार्य के दौरान जिन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय पूर्व में लिया गया था, उनकी तिथि में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके तहत अब 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अब 13 से 20 जून तक रद्द रहेगी।
पहले इसे 12 से 19 जून तक करने का निर्णय लिया गया था| इसी तरह अब 12 से 19 जून 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। वहीं 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 13 से 20 जून तक रद्द रहेगी। इसी तरह अब 13 से 20 जून की जगह 14 से 21 जून तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।