बिलासपुर। Bilaspur News: राजकिशोर नगर क्षेत्र में बिजली वितरण कंपनी द्वारा लगाई गई आल टाइम पेमेंट मशीन छह महीने से बंद है। दरअसल पहले यह मशीन जिस जगह पर लगी थी वह निगम का भवन था। वहां अब उनका जोन कार्यालय बन गया है। कार्यालय शुरू होते ही मशीन को भी हटा दिया गया था। हालांकि इस बीच कंपनी द्वारा नई जगह की तलाश की गई। आखिर में सब स्टेशन में अलग से कक्ष बनाकर मशीन को फीड करने का निर्णय लिया। कक्ष बनने में देरी के कारण सुविधा मिलने में उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
बिजली बिल जारी करने से लेकर भुगतान की प्रक्रिया आसान करने के लिए बिजली वितरण कंपनी नई- नई कोशिशें करती है। इसी के तहत आल टाइम पेमेंट मशीन भी लगाई गई है। यह सुविधा शहर के कुछ जोन कार्यालय में उपलब्ध है। उनमें से एक राजकिशोर नगर भी था। पर इन्हीं अड़चनों की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। इस सुविधा को फिर से शुरू करने के लिए उपभोक्ता लगातार मांग भी कर रहे हैं। पर उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। हालांकि बिजली कंपनी द्वारा यह जानकारी दी गई है कि मशीन को सब स्टेशन के पास ही शिफ्ट की जाएगी।
इसके लिए सुरक्षित कक्ष भी बनाया जा रहा है। पर देरी की वजह से सुविधा शुरू करने में दिक्कत हो रही है। पर अब अधिकारी इसे लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। बहुत जल्द पहले की तरह सुविधा मिलने लगेगी। इसके बाद उपभोक्ताओं को नकद बिजली बिल संग्रहण केंद्र के बाहर कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। खासकर कर्मचारी वर्ग को इससे सबसे ज्यादा परेशानी होती थी। संग्रहण केंद्र सुबह 10:30 बजे खुलता और दोपहर दो से ढाई बजे तक बंद हो जाता था। मसलन कई उपभोक्ता ऐसे थे जो चाहकर भी भुगतान नहीं कर पाते थे।
हालांकि आनलाइन सुविधा भी है। पर कइयों को इसे आपरेटर नहीं करना आता। मालूम हो कि आल टाइम पेमेंट मशीन सुविधा का एक फायदा यह है कि यहां से दूसरे क्षेत्र के उपभोक्ता भी बिल का भुगतान कर सकते हैं। बिल के बाद बकायदा जमा होने की रसीद भी मशीन से मिलती है।