
Atal Bihari Vajpayee University: बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय यूटीडी व संबद्ध महाविद्यालयों(कालेज) में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का 21 नवंबर से नामांकन शुरू होगा। स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के नवप्रवेशित नियमित छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क नौ दिसंबर तक आनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
परीक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2022-23 मुख्य परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा मार्च 2023 में संभावित है। इसके पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी। आनलाइन आवेदन जमा करने अधिसूचना वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अकादमिक शिक्षण संस्थान (यूटीडी) और संबद्ध महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क भुगतान से लेकर सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है।
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि छात्र-छात्राओं का नामांकन आवेदन जमा कराना महाविद्यालयों की जिम्मेदारी होगी। छात्र-छात्राओं का नामांकन आवेदन भरते समय यूजर आइडी/ पासवर्ड एवं एक मोबाइल नंबर से प्रक्रिया पूरी करेंगे। किसी दूसरे का मोबाइल, ई-मेल आईडी दर्ज करने पर समस्या होगी। इसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। महाविद्यालय अपनी दर्ज संख्या व सीट संख्या के हिसाब से स्थिति पर निगरानी रखेंगे। नामांकन आवेदन के अग्रेषण से पूर्व संस्था प्रमुख को सुनिश्चित करना होगा। विद्यार्थियों को नियमानुसार अपनी सभी अर्हता को पूरा करना होगा। किसी भी तरह की समस्या होने पर महाविद्यालय या परीक्षा विभाग में निराकरण करवा सकते हैं।
आवेदन की तिथि विवरण
- नामांकन आवेदन शुरुआत- 21 नवंबर
- आवेदन जमा की अंतिम तिथि- 12 दिसंबर
- शुल्क, दस्तावेज कालेज में जमा करने की तिथि- 19 दिसंबर
महाविद्यालय पोर्टल में अपलोड करने तिथि- 22 से 26 दिसंबर
आवेदन स्वप्रमाणिक जरूरी
परीक्षा विभाग ने सभी आवेदनों की हार्ड कापी जमा करते वक्त छात्रों से कहा है कि स्वप्रमाणित होना अनिवार्य है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो आवेदन निरस्त भी किया जा सकता है। प्राचार्यों एवं संस्था प्रमुखोें को इसके लिए विशेष रूप से कहा गया है। जिससे की किसी तरह की कोई समस्या ना हो।