बिलासपुर। यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण रेलवे से चलने वाली 22816 एर्नाकुलम - बिलासपुर एक्सप्रेस व 22620 तिरुनेलवेली - बिलासपुर एक्सप्रेस के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह आंशिक परिवर्तन कुछ स्टेशनों के लिए होगा। जिससे वहां के यात्रियों को राहत मिल सके।
यह बदलाव दो मार्च से होगा। इसके तहत 22816 एर्नाकुलम - बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन तिरुवनंतपुरम रेल मंडल अंतर्गत आने वाले तीन रेलवे स्टेशन अलुवा स्टेशन में 08.50 बजे पहुंचकर 08.52 बजे रवाना होगी। इसी तरह त्रिसुर स्टेशन में 09.37 बजे पहुंचकर 09.40 बजे और पालघाट रेलवे स्टेशन में 11.12 बजे पहुंचकर 11.15 बजे रवाना होगी। तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली - बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन मदुरै रेल मंडल अंतर्गत आने वाले एक स्टेशन पालघाट में 11.12 बजे पहुंचेगी और 11.15 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी। अन्य रेलवे स्टेशनों में इस ट्रेन की समय- सारणी यथावत रहेगी।
27 फरवरी तथा तीन मार्च को यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दक्षिण पश्चिम रेलवे के अनुसार मलुगूर यार्ड में प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 27 फरवरी व तीन मार्च को कोरबा से रवाना होने वाली 12252 कोरबा - यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया डोन - गुत्ती - कडपा - रेनिगुंटा - जोलारपेटै होकर चलेगी। इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी। पर कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में सुधार आएगा। जिसका सीधा लाभ यात्रियों को ही मिलेगा।
26 फरवरी रद रहेगी कुर्ला एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया रेल मंडल के कृष्णाई रेलवे स्टेशन में प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 26 फरवरी 22512 कामाख्या - कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं तीन मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली 17481 बिलासपुर - तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु जंक्शन - एलूरु विजयवाड़ा जंक्शन होकर गंतव्य पर पहुंचेगी। 26 फरवरी को ही कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या - कुर्ला एक्सप्रेस नहीं चलेगी। तीन मार्च कुर्ला से रवाना होने वाली 22511 कुर्ला - कामाख्या एक्सप्रेस रद रहेगी।