Bilaspur News: संपर्कक्रांति स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, मिलेगी राहत
Bilaspur News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अलग-अलग ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा रही है।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Mon, 30 Nov 2020 06:30:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Nov 2020 06:30:38 AM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अलग-अलग ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा रही है। इसी कड़ी में 02885/ 02886 दुर्ग-निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है।
02883 दुर्ग- निजामुद्दीन त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 30 नवंबर से और 02884 निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से एक दिसंबर से चलेगी। पूर्व में इसके परिचालन के लिए जो अवधि तय थी वह समाप्त होने वाली थी। ऐसे में यात्रियों की चिंता बढ़ गई थी। दरअसल कोरोना की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था। ऐसे में जो यात्री जहां थे वहीं फंसे थे।
कामकाज भी पूरी तरह से ठप था। अब धीरे-धीरे कामकाज पटरी पर आने लगा है। ट्रेनों में भी भीड़ नजर आ रही है। यात्रियों की इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सभी ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा के साथ परिचालन तारीख भी जारी की जा रही है। इसी के आधार पर आरक्षण केंद्र का सिस्टम भी अपडेट हो रहा है ताकि यात्रियों को रिजर्वेशन की सुविधा मिल सके।
करना होगा नियमों का पालन
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ाई जा रही है। ऐसी स्थिति में यात्रियों का भी कर्तव्य बनता है कि वह कोरोना वायरस को देखते हुए खुद सावधानी बरतें और कोविड के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें। इस ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट के यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।