बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा है। यही कारण है कि पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल मंडल के ओबेदुल्ला गंज एवं अशोक नगर और जबलपुर रेल मण्डल के अंतर्गत लिधोरा खुर्द स्टेशन में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव देने का निर्णय लिया है।
12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ओबेदुल्ला गंज स्टेशन में 9:32 बजे पहुंचकर 9:34 बजे रवाना होगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में भी 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस इस स्टेशन 16:35 बजे पहुंचकर 16:37 बजे छूटेगी।
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस लिधोरा खुर्द स्टेशन में 15:12 बजे पहुंचकर 15:14 बजे और 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस लिधोरा खुर्द स्टेशन में 9:56 बजे पहुंचकर 9:58 बजे गंतव्य के लिए छूटेगी। इसी तरह 14 अक्टूबर से 10 अप्रैल 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस अशोक नगर स्टेशन में 9:56 बजे पहुंचकर 9:58 बजे और 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस अशोक नगर स्टेशन में 18:48 बजे पहुंचकर 18:50 बजे छूटेगी।
आज के समय की मांग पर अगर गति की बात की जाए तो यह कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 किमी प्रतिघंटे की तुलना में 160 किमी प्रतिघंटा से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है।
आज के समय की मांग पर अगर गति की बात की जाए तो यह कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 किमी प्रतिघंटे की तुलना में 160 किमी प्रतिघंटा से भी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है। इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है। एक सामान्य आइसीएफ़ स्लीपर कोच में 72 बर्थ होती है, जबकि एलएचबी स्लीपर कोच में 80 बर्थ होती है