कैट की ओर से प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा ने बताया कि माता का जगराता कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें शहर सहित आसपास के लोगों की भीड़ काफी संख्या में रहती है। आयोजन स्थल का भव्य सेटअप श्रोताओं को बरबस ही अपनी और आकर्षित करेगा। आयोजन के दौरान लोगों के बैठने की व्यवस्था समिति की ओर से विशेष तौर पर की जाती है। माता का जगराता कार्यक्रम में सभी सदस्यों को कुछ दायित्व सौंपे गए हैं।
अध्यक्षता राजू सलूजा , किशोर पंजवानी जितेंद्र गांधी, विविआईपी कार्डिनेटर राजू सलूजा, अनिल गुप्ता, किशोर पंजवानी, दिलीप खेंडेलवाल, हिरानंद जयसिंह , लोकेश सिंह ,डा संजना तिवारी , राजेन्द्र सिंह, बिंदु सिंह कुछवाहा, सईदा वनक , निहारिका त्रिपाठी , भूमिका डोडेजा , रीशू शर्मा , पूजा अग्रवाल , नेहा दीप्ता , ग्राउंड प्रभारी दीपक सराफ़ दीपेश हरिरमानी, दीपक सिंह , किशोर पंजवानी, राकेश लोकचंदानी, मीडिया प्रभारी नमित सलूजा , परमजीत ऊबेजा , जितेंद्र चौबे, स्टेज प्रभारी श्रीकांत पांडेय , प्रवीण सलूजा , आशीष अग्रवाल , विष्णु गुप्ता , भरत ऋषि , अंशु सलूजा, सिक्योरेटी कार्डिनेटर प्रमोद वर्मा , हिरानंद जयसिंह , नमित सलूजा , आशीष अग्रवाल, बीवरेज डिपार्टमेंट विपलव साहू , सुशील छाबडा , सुरेंद्र आज़मानी , सनी सलूजा गोविंद झमवानी साउंड मैनेजमेंट दीपेश हरिरमांनी, विनोद पटेल , विपलव साहू, हरदीप सिंह आकाश कछवाहा संभालेंगे।