छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में महिला यात्री की मौत,बिलासपुर में उतारा गया शव, ह्रदयघात से मृत्यु की आशंका
कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई। यात्री पति के साथ मड़वारानी मायके गई थी। यहीं स्टेशन से दोनों भिलाई चरौदा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए। इसी बीच अचानक यात्री ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में शव उतारा गया। प्रथम दृष्टया मौत की वजह ह्रदयघात बताया जा रहा है।
Publish Date: Fri, 20 Sep 2024 08:41:47 AM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Sep 2024 08:41:47 AM (IST)
प्लेटफार्म में मौजूद रेलवे अस्पताल स्टाफ व आरपीएफ।HighLights
- एक महिला यात्री पति के साथ मड़वारानी मायके गई थी।
- स्टेशन से दोनों भिलाई चरौदा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए।
- महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने लगी, अचानक से दम तोड़ दिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। घटना गुरुवार की है। भिलाई तीन चरोदा निवासी राजकुमारी का मड़वारानी में मायके है। वह पति धनतेरस के साथ आई थी। दोनों वापस वापस घर जाने के लिए मड़वारानी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उसी समय कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पहुंची। जनरल व स्लीपर कोच में काफी भीड़ थी। इसलिए दोनों एसी कोच में चढ़ गए। कुछ दूरी तय करने के बाद महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
इस पर पति धनतेरस टीटीई के पास पहुंचे और पत्नी की तबीयत के बारे में बताया। इससे पहले ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचती, वह अचेत हो गई। ट्रेन तय समय पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर आकर खड़ी हुई। यहां रेलवे अस्पताल स्टाफ के अलावा आरपीएफ व अन्य रेलकर्मी मौजूद थे। रेलवे चिकित्सक ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही पति का रो- रो कर हाल बेहाल हो गया। इधर जीआरपी को मेमो देकर घटना की सूचना दी गई। मृतक को अभी शवगृह में रखा गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजन को सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी।