नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। पुलिस ग्राउंड मैदान में सुबह 14 अप्रैल की सुबह आठ बजे से स्कूल बसों की मैकेनिकल व वाहन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। इस दौरान चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा। इस दौरान परिवहन विभाग के सक्षम अधिकारी व कर्मचारियों के लिए पुलिस, यातायात पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी।
स्कूलों बसों को लेकर परिवहन विभाग पहले से ज्यादा गंभीर है। यहीं कारण है कि कुछ महीनों के अंतराल में लगातार इनका परीक्षण किया जा रहा है। पिछली बार की जांच में ढेरों खामियां मिलीं थी। इसके अलावा कुछ स्कूल प्रबंधनों ने बसें जांच के लिए नहीं भेजी थी। उस समय संबंधित स्कूलों को नोटिस भी जारी किया गया। रविवार को होने वाली जांच में अनिवार्य रूप से स्कूलों को वाहन भेजने के निर्देश हैं। जांच के दौरान स्कूल बसों में टैक्स, फिटनेस, बीमा, परमिट, स्पीड गर्वनर प्रमाण, जीपीएस व प्रदूषण प्रमाण से संबंधित दस्तावेजों को देखा जाएगा। वाहनों की जांच संलग्न चेक लिस्ट के आधार पर होगी। यदि जांच के दौरान मापदंड के अनुरूप बसें नहीं मिलीं तो उन बसों का परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। जिसमें चालक व परिचालकों के स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इलाज भी किया जाएगा। यह जांच इसलिए जरूरी है कि यदि कोई चालक या परिचालक बीमार है और उसी स्थिति बसों का परिचालन कर रहे हैं तो इससे दुर्घटना का खतरा रहता है।