Railway News Bilaspur: तीन माह में रेलवे के खजाने में आए पांच करोड़
Railway News: टीम के साथ की टिकट जांच
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 11 Jul 2023 09:11:14 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jul 2023 09:11:14 AM (IST)

बिलासपुर। बिना टिकट, अनियमित टिकट और बुक कराए बिना सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी का नतीजा है कि इस वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में पांच करोड़ 37 लाख 97 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त किया। यह बिलासपुर रेल मंडल के टीम वर्क और टिकट जांच को लेकर गंभीरता का नतीजा है।
ट्रेन में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बुक कराए बिना सामान लेकर यात्रा करना नियमों का उल्लंघन है। कहीं न कहीं इससे रेलवे को राजस्व नुकसान है। इसलिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंडल की टीम टिकट जांच अभियान चलाती है। इस वित्तीय वर्ष में दो टीम और भी ज्यादा सक्रियता दिखा रही है। इसी का नतीजा है कि अप्रैल से जून महीने में टीम ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 59 हजार 500 मामले पकड़े गए।
जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित तीन करोड़ 98 लाख 62 हजार रुपये वसूल किए गए। इसी तरह अनियमित टिकट के 28 हजार 710 मामले पकड़े गए। इसमें भी यात्रियों से किराया व बतौर जुर्माना एक करोड़ 34 लाख 51 हजार रुपये वसूल किया गया। इतना ही नहीं जांच के दौरान टीम की नजर उन यात्रियों पर भी थी, जो बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा कर रहे थे। ऐसे यात्री टीम की नजर से नहीं बच पाए।
जांच दल ने इसके 4,600 प्रकरण बनाए और लापरवाही बरतने वाले यात्रियों से चार लाख 84 हजार रुपये वसूले गए। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही सभी को मिलाकर 92 हजार 810 मामले पकड़े गए। इस दौरान मंडल को बतौर जुर्माना पांच करोड़ 37 लाख 97 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
अपील के साथ निर्देश भी किए जारी
कार्रवाई के साथ रेल प्रशासन ने अपील भी की है कि बिना टिकट यात्रा न करें। इसके अलावा प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने से बचे। यह टिकट मान्य नहीं रहता। प्लेटफार्म टिकट से भी यात्रा नहीं किया जा सकता। इसके अलावा यात्रा से पूर्व सामान को बुक करा लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इन उपायों के साथ-साथ स्टेशन व ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान दें। ऐसा कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय भी दे सकते हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रेलवे की टीम हमेशा सजग और किसी भी दिन व समय अभियान चलाकर इसी तरह कार्रवाई कर सकती है।