मध्यप्रदेश के चार गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े
ट्रेन के रास्ते भागने के फिराक में थे तस्कर, करीब 7 किलो गांजा जब्त, तारबाहर पुलिस की कार्रवाई
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 12 Apr 2024 01:50:25 AM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Apr 2024 01:50:25 AM (IST)
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्करबिलासपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि:
तारबाहर पुलिस ने मध्यप्रदेश के 4 गांजा तस्करों को पकड़ा है। उनके पास से करीब 7 किलो गांजा जब्त किया गया है। ये तस्कर ट्रेन के रास्ते मध्यप्रदेश भागने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
तारबाहर पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजा लेकर ट्रेन से मध्यप्रदेश भागने वाले हैं। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और 12 खोली के पास से 4 संदेहियों को पकड़ा। उनके सामान की तलाशी लेने पर पुलिस को करीब 7 किलो गांजा मिला। पुलिस ने उसे जब्त कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
ये आरोपित पकड़े गए-
पकड़े गए आरोपितों में किशन कछवाहा पिता संजय (24) निवासी राठी कालोनी लाड़गंज जबलपुर, हर्षित अग्रवाल पिता योगेश (21) निवासी लाड़गंज जबलपुर, शिवम केशरवानी पिता कमलेश (28) निवासी लाड़गंज जबलपुर, साहिल पटेल पिता प्रेम (29) लाड़गंज जबलपुर का नाम शामिल है।
पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल-
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई को लेकर तारबाहर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों की माने तो जितना गांजा पुलिस ने जब्त करने की बात कह रही है, उससे ज्यादा गांजा पुलिस को मौके से मिला था।