नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: साइबर ठगी के नए-नए तरीके रोज सामने आ रहे हैं और अब जालसाज बिना किसी आर्डर के घरों में पार्सल भेजकर लोगों से पैसे वसूलने का नया पैंतरा अपना रहे हैं। बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में हाल ही में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों के नाम से फर्जी पार्सल भेजे गए और उनके बदले नकद भुगतान ले लिया गया।
बता दें कि ताजा मामला गणेश हाइट्स तोरवा निवासी गुरजीत के घर में सामने आया। एक दिन ई-कार्ट कंपनी से एक डिलीवरी बाय ने 498 रुपये का पार्सल थमाया। उस समय घर पर केवल गृहिणी थीं। उन्हें लगा कि बच्चों ने आनलाइन कोई सामान मंगाया होगा, इसलिए पैसे देकर पार्सल रिसीव कर लिया। शाम को जब परिवार एकत्र हुआ तो पता चला कि किसी ने कोई आर्डर ही नहीं किया। पार्सल खोलने पर उसमें दो हर्बल शैंपू निकले, जो बेहद घटिया गुणवत्ता के थे।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: 447 सरकारी स्कूलों को मिले शिक्षक... अब लगेगी क्लास और होगी बच्चों की पढ़ाई
ऐसा ही एक और मामला पास के ही एक रेलकर्मी सुधीर यादव के घर में हुआ। ड्यूटी पर होने के कारण उन्होंने भी यही समझा कि परिवार के किसी सदस्य ने कोई सामान मंगाया होगा। घर वालों ने पार्सल ले लिया और करीब 900 रुपये अदा कर दिए। बाद में पूछताछ पर पता चला कि किसी ने भी ऐसा कोई आर्डर नहीं दिया था। इस पार्सल में बालों के लिए हर्बल तेल निकला, जो नकली था। इन मामलों में लोगों ने चूंकि राशि 1000 रुपये से कम थी, इसलिए साइबर क्राइम या थाने में शिकायत नहीं की।
यह भी पढ़ें: 4 साल जेल में रहने के बाद निर्दोष साबित हुआ शख्स… नाबालिग ने अपनी प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए लगाया था दुष्कर्म का आरोप
मगर विशेषज्ञों का मानना है कि इसी चूक का फायदा उठाकर एक पूरा गिरोह सक्रिय हो सकता है। जांच में सामने आया है कि पार्सलों पर दो लेबल लगे थे, जो यह संकेत देता है कि डिलीवरी प्रक्रिया में कोई न कोई मिलीभगत जरूर है। ई-कार्ट कंपनी के अधिकारी भी इस पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इससे आशंका और गहरा गई है कि कहीं पार्सल कंपनियों और डिलीवरी बाय के बीच मिलीभगत से यह काम तो नहीं हो रहा।