बिलासपुर में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर रविवार को, विशेषज्ञ करेंगे इलाज
न्यायधानी में रविवार को निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 12 Feb 2022 10:09:02 AM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Feb 2022 10:09:02 AM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। न्यायधानी में रविवार को निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। शिविर में मुफ्त में दवाई बांटी जाएंगी। डाक्टरों की टीम नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को बेहतर खान-पान पर ध्यान देने की सलाह देंगे। शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होकर जांच करवाने की अपील की गई है।
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा सेंदरी कोनी के तत्वावधान में रविवार को निश्शुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें नेत्र संबंधी बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगी। शिविर में नेत्र परीक्षण, चश्मे की जांच, कांच बिंदु जांच, मधुमेह जनीत नेत्र रोगों की विशेष जांच की जाएगी। इसके उपचार के लिए दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजनकर्ताओं ने इस शिविर में सभी धर्म के बंधुओं, गणमान्य नागरिकों, सरपंच, पंचगण, कोटवार, मितानी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर निश्शुल्क नेत्र रोग की जांच कराएं। साथ ही इसका फायदा उठाएं।
सुबह 11 से शाम पांच बजे तक होगी जांच
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के सदस्यों ने बताया कि नेत्र रोग जांच शिविर की पूरी तैयारी हो चुकी है। रविवार को सुबह 11 बजे सेंदरी में जांच शुरू हो जाएगी। शिविर में शामिल पूरे समय जांच व इलाज किया जाएगा। शाम पांच बजे तक जांच होगी। समूह ने आसपास के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार भी किया है। ताकि शिविर में सभी लोगों को फायदा मिल सके। शिविर में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना बताई जा रही है। शिविर स्थल पर लोगों के लिए रूकने की व्यवस्था की गई है।