बिलासपुर। रेलवे ने चौथी लाइन को सक्ती रेलवे स्टेशन से जोड़ने और इस स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग कार्य करने का निर्णय लिया है। इसे पूरा करने के लिए ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ेगा। नौ से 23 अगस्त तक अलग-अलग तिथि में 19 ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने से संबंधित जानकारी जारी कर दी है। जिससे की यात्रियों को परेशानी न हो।
सक्ती स्टेशन हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित है। इस लाइन पर नागपुर से बिलासपुर और यहां से झारसुगुड़ा तक चौथी लाइन बिछाई जा रही है। इनमें से कुछ सेक्शनों में चौथी लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। लाइन के साथ-साथ उनमें ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत ही सक्ती रेलवे स्टेशन का रिमाडलिंग एवं चौथी लाइन को इस स्टेशन से जोड़ने की तैयारी है।
इस कार्य को पूरा करने के लिए सक्ती स्टेशन में 10 से 22 अगस्त तक नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से नौ से 23 अगस्त तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनें तो 13 दिन तक नहीं चलेगी। इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 10 से 22 अगस्त तक सक्ती रेलवे स्टेशन के स्थान पर जेठा पैसेंजर हाल्ट में ट्रेनों के ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई है।
जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद
कल चार घंटे देर से छूटेगी उत्कल
एक्सप्रेस इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 12 अगस्त पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस पुरी से चार घंटे देरी और राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से चार घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।