Bilaspur News: 29 सितंबर को होगा सभी समितियों का गणेश विसर्जन
Ganesh Chaturthi 2023: विसर्जन रोड गोल बाजार, कोतवाली चौक, जूना बिलासपुर से होते हुए पचरी घाट पर गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 30 Aug 2023 10:16:50 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Aug 2023 10:16:50 AM (IST)
गणेश उत्सव समिति द्वारा महा बैठक का आयोजनHighLights
- गणेश उत्सव समिति द्वारा महा बैठक का आयोजन,डीजे के साउंड की आवाज पर रहेगा नियंत्रण।
- अभद्र गाने बजाने पर रोक।
- मदिरापान दंगाई, अन्य प्रकार के गैर सामाजिक कृत्य पर प्रतिबंध।
बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंगलवार को सभी गणेश उत्सव समिति द्वारा महा बैठक खाटू श्याम मंदिर में की गई। इस बैठक में बहुत से बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीजे के साउंड की आवाज अभद्र गाने मदिरापान दंगाई, अन्य प्रकार के गैर सामाजिक कृत्य पर प्रतिबंध लगाने के लिए विचार किया गया।
सभी समितियों द्वारा सर्वसम्मति से हर वर्ष गणेश विसर्जन गणेश बैठने के 11 दिन पर करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष 29 सितंबर को गणेश जी का विसर्जन करना सभी समितियों ने स्वीकार किया। विसर्जन रोड गोल बाजार, कोतवाली चौक, जूना बिलासपुर से होते हुए पचरी घाट पर गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा।
गणेश विसर्जन मार्ग पर पांच या छह स्वागत मंच सामाजिक राजनीतिक व व्यापारिक संगठन द्वारा बनाया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से अमित शुक्ला, अमित दुबे, लाला कश्यप, सुधीर कुमार शुक्ला, राजा पांडे, अभिषेक सोनी, सौरभ दुबे, अभिषेक गौतम, नवीन कश्यप, साहिल कश्यप, राजेंद्र सिंह, सभी खंड विकास गुप्ता, सुजीत कुमार, संकल्प गणेश उच्चतम मंगला एकता गाने सुंदर बेहतरीन बड़े स्वामी राधा दुर्गा समिति ओमकारा सेवा समिति आजाद समिति, बाल युवा गणेश उत्सव समिति, हिंदुत्व गणेश उत्सव समिति, लंबोदर गणेश समिति, लंबोदर गणेश उत्सव् समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें मंच संचालन राजा अवस्थी ने किया।