नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। बिलासपुर से ओखा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में भी जनरल यात्रियों का सफर आसान होने वाला है। लंबी दूरी की इस ट्रेन में रेल प्रशासन ने जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। नवंबर से लागू होने वाली इस नई व्यवस्था से ट्रेन में यात्रियों को चार जनरल कोच की सुविधा मिलेगी।
रेलवे अब जनरल यात्रियों की परेशानी दूर करने का प्रयास कर रही है। इसीलिए लगभग सभी ट्रेन में जनरल कोच बढ़ाने की योजना है। बारी- बारी ट्रेनों की सूची जारी की जा रही है। खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में यह कोच बढ़ाए जा रहे हैं। इसी के तहत ही 22939/22940 ओखा-बिलासपुर सुपरफास्ट में कोच बढ़ाए जा रहे हैं।
22939 ओखा-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर से एवं 22940 बिलासपुर-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 18 नंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच के साथ चलेगी। यह सुविधा स्थाई रूप से मिलेगी। इसके बाद ट्रेन में चार कोच हो जाएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्री बिना रिजर्वेशन कराए मंजिल पर पहुंच सकते हैं। ट्रेनों में यदि सबसे बदत्तर स्थिति जनरल कोच की ही रहती है।
यहीं बनेगा अस्थाई पार्किंग।
ये भी पढ़े , कार व आटो के लिए स्टेशन के सामने बन रही अस्थाई पार्किंग
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बहुत कार्य गति पकड़ लेगा। सबसे पहले स्टेशन बिल्डिंग के सामने स्थित आटो व कार पार्किंग को नई जगह पर शिफ्ट करने के लिए अस्थाई पार्किंग काम प्रारंभ हो गया। मुल्कराज हाेटल के पीछे खाली जमीन की सफाई के साथ पेड़ व झाड़ियों को साफ कर रहे हैं। जब यह कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद जमीन समतलीकरण कर पार्किंग शिफ्ट कर दी जाएगी। इसके बाद योजना के तहत प्रस्तावित नई बिल्डिंग का निर्माण प्रारंभ होगा।
देश के अन्य स्टेशनों की तरह बिलासपुर को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। हालांकि अभी काम शुरू नहीं हुआ है। लेकिन, इसकी तैयारियां लगभग प्रारंभिक स्टेज पर है। इस योजना के तहत स्टेशन बिल्डिंग के ठीक सामने बड़ी बिल्डिंग बनेगी। पहले चरण में इस कार्य को इसलिए शामिल किया गया क्योंकि, अभी स्टेशन में जितने भी कार्यालय संचालित हो रहे हैं, उनका दफ्तर नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा। शिफ्टिंग के बाद पुरानी बिल्डिंग में योजना अंतर्गत कार्य होना है। प्रस्तावित नई बिल्डिंग का निर्माण तभी हो पाएगा, जब वहां से कार, आटो के अलावा स्टाफ पार्किंग दूसरी जगह शिफ्ट होगा।
इनके लिए अस्थाई पार्किंग बनाने पिछले दिनों सर्वे हुआ। जिसमें मुल्कराज होटल के सामने की जमीन का चिंहाकन किया गया है। यहां काफी बड़ी जगह है और गाड़ियां बड़ी आसानी से खड़ीं हो सकती है। अस्थाई पार्किंग बनाने से पहले उस जगह को साफ- सुथरा किया जा रहा है। रविवार को भी जेसीबी से सफाई व पेड़ों की कटाई - छटाई का कार्य जारी रहा। जब यह जगह साफ- सुथरा हो जाएगा, उसके बाद समतलीकरण किया जाएगा। जिसमें मुरुम बिछाने के साथ अस्थाई गेट आदि बनाए जाएंगे। जिस गति से काम चल रहा है माना जा रहा है कि बामुश्किल 10 से 15 दिनों के भीतर अस्थाई पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी।