बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य और ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए रद 66 ट्रेनों में एक गीतांजलि एक्सप्रेस 23 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी। इसके अलावा झारसुगुडा से रायगढ़ स्टेशन के बीच हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस पैसेंजर बनकर चलेगी। विरोध के बाद रेलवे में हलचल तो मची है। पर जिस तरह राहत की उम्मीद जताई जा रही थी, वह नहीं मिल पाई। 65 ट्रेनों के रद रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन दोनों कार्यों को लेकर रेलवे ने हावड़ा सेक्शन की 66 ट्रेनें एक झटके में रद कर दी। 21 से 29 सितंबर तक ट्रेन रद करने की घोषणा के दौरान यह भी नहीं सोचा की कोई बीमार या अन्य जरूरी काम के सिलसिले में जाने वाला यात्री गंतव्य तक कैसे पहुंचेगा। ऐसा भी नहीं है वैकल्पिक ट्रेन हो। रेलवे ने थोक में ट्रेनें रद कर दी है। इसे लेकर नागरिक सुरक्षा मंच ने जोन कार्यालय का घेराव किया और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिस तरह की स्थिति बनी थी, उससे लग रहा था कि अब रेलवे के तानाशाह रवैये के खिलाफ लोग चुप नहीं रहने वाले।
इसी तरह विरोध जारी रहेगा। इसी विरोध का असर कहा जा सकता है कि रेलवे एक ट्रेन हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस का पुन: परिचालन करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को यह ट्रेन रद थी। पहले ही दिन यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक अच्छी सुविधा जरूर दी जा रही है। 29 सितंबर तक 12834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा - रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। इससे कम से कम यात्री इन दोनों स्टेशन के बीच के स्टेशनों में जनरल टिकट के साथ सफर कर सकते हैं। हालांकि उम्मीद तो सभी ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की थी। लेकिन रेल प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग है।
25 को दूरंतो और 26 को रद रहेगी बिलासपुर हापा एक्सप्रेस
पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल अंतर्गत सिंधावदर-कनकोट-खोराना-बिलेश्वर सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते अलग- अलग जोन की ट्रेनें रद व प्रभावित रहेंगी। इनमें 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन 24 को रद रहेगी। हापा से ट्रेन नहीं आने की वजह से 26 सितंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर- हापा एक्सप्रेस रद रहेगी। इसी तरह ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के कार्य के चलते 25 सितंबर मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई - हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस नहीं चलेगी।