
Bilaspur News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कुल उत्सव-2023 बेहद खास होने वाला है। कविताओं के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न 'अटल जी' की झलक दिखाई देगी। राज्य के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित देशभर से मेहमान आएंगे। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सहित कलाकारों का सम्मान होगा।
त्रि-दिवसीय कुल-उत्सव 2023 का आयोजन 23 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक होगा। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, रक्तदान शिविर, कुलपति सम्मेलन एवं अकादमिक आयोजन होंगे। अटल जी की जन्म जयंती के अवसर पर कुलउत्सव का मुख्य कार्यक्रम होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित होंगे।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी करेंगे। विश्वविद्यालय के नवनिर्मित व्यायाम शाला, धन्वन्तरी चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता की विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
समय कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे पंडवानी गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुबह 11 बजे कुल उत्सव 2023, मुख्य कार्यक्रम
प्रथम दिवस 23 दिसंबर को कुल-उत्सव का शुभारंभ प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के चतुर्थतल सभागार में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी. रामकृष्ण राव, राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्याभारती, नई दिल्ली उपस्थित होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक बिलासपुर करेंगे। इस अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर लगेगा। इसके बाद राज्य के कुलपतियों के मध्य परिचर्चा होगी। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन विषय पर चर्चा होगी।