बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तोरवा क्षेत्र के हेमूनगर में शनिवार की रात रेलवे कर्मचारी के सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम पार कर दिया। इस दौरान रेलवे कर्मी का परिवार दूसरे कमरे में सो रहा था। उन्हें चोरी की जानकारी नहीं लग सकती। सुबह जब परिवार के सदस्य सोकर उठे तो सामान बिखरा हुआ था। रेलकर्मी ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म जर्द कर मामले की जांच कर रही है।
बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत भीमकीता नाथनगर में रहने वाले राहुल कुमार रेलवे कर्मचारी हैं। वे यहां हेमूनगर स्थित चंद्रा चौक के पास दीनदयाल रात्रे के मकान में किराए पर रहते हैं। उनका परिवार बिहार में ही रहता है। दशहरा की छुट्टियों में उनकी पत्नी रीना राय औ बेटा युवराज बिलासपुर आए हैं। रीना ने अपने साथ लाए सामान से भरे बैग को कमरे की आलमारी में रख दिया। शनिवार की उनकी पत्नी एक कमरे में सोने के लिए चली गई। वहीं, बेटे युवराज के साथ राहुल दूसरे कमरे में सो रहे थे।
रविवार की सुबह जब वे जागे तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। कमरे की आलमारी से बैग गायब था। बैग में सोने का कंगन, सोने की बाली, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के पायल, चांदी की बिछिया और सात हजार स्र्पये नकद थे। रेलकर्मी ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना तोरवा थाने में दी। चोरी की शिकायत मिलने पर तोरवा थाने के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में पीड़ित से जानकारी ली। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की है। रेलकर्मी की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।