Bilaspur Railway News: नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 11 से 13 तक रद रहेगी गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल
Bilaspur Railway News: डोंगरगढ़- जटकंहार- मुसरा के बीच 10 से शुरू होगा काम
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 07 Apr 2021 02:53:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Apr 2021 02:53:12 PM (IST)

बिलासपुर। Bilaspur Railway News: डोंगरगढ़- जटकंहार- मुसरा रेलवे स्टेशन के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होना है। 10 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 12 अप्रैल की रात 10 बजे तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण काम के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत 11 व 12 अप्रैल को 08861 गोंदिया - झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल और 12 व 13 अप्रैल 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। वैसे भी इस ट्रेन को चलाने सालभर से यात्री मांग कर रहे थे।
कोरोना के चलते रेलवे ने इसका परिचालन भी बंद कर दिया था। जबकि यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। कुछ दिन पहले ही इसे चलाने का निर्णय लिया गया है। जब स्थिति सामान्य थी तब सबसे ज्यादा भीड़ इसी ट्रेन में रहती थी। हालांकि अभी कोरोना के चलते भीड़ कम है। वहीं यात्री सफर कर रहे हैं, जिन्हें बेहत जरुरी काम है। जो यात्रा कर रहे हैं उनके लिए सुविधाजनक है। गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू के अलावा कुछ और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की सूचना रेलवे ने जारी की थी।
इस पर यात्रियों का यही कहना है कि सालभर केवल मालगाड़ी ही चली है। ट्रेनें बंद थी। उस स्थिति में रेल प्रशासन ने यह काम क्यो पूरा नहीं किया। अब जब बड़ी मुश्किल से परिचालन शुरू हुआ है उसे भी मरम्मत के कारण बंद की जा रही है। हालांकि रेलवे के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण काम है। इससे ट्रेनों के परिचालन में और बेहतर सुधार होगा। जोन में अभी 300 से ज्यादा किमी आटो सिग्नलिंग का काम हो गया है। बिलासपुर के तीन ओर आटो सिग्नलिंग का काम हो चुका है।