बिलासपुर-कोरबा। Railway News: कोरबा रेलखंड के अंतर्गत आने वाले तीन छोटे स्टेशन व पैसेंजर हाल्ट के रेलकर्मियों के एक अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें अपने प्रतिमाह के वेतन में एक हजार रुपये की वृद्धि का लाभ मिल सकेगा। लंबे समय तक समस्याओं से अवगत कराते हुए कर्मचारियों के हित से जुड़े इस मुद्दे पर रेल प्रशासन से चर्चा के बाद आखिरकार वेतनवृद्धि किए जाने पर मुहर लगा दी गई है। इन स्टेशनों में सरगबुंदिया, कोथारीरोड व मड़वारानी शामिल हैं, जहां के कर्मियों को 12 हजार रुपये वार्षिक अतिरक्त वेतन का लाभ मिल सकेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर कोरबा रेल खंड के सरगबुंदिया, मड़वारानी और कोथारीरोड स्टेशनों पर नियुक्त कर्मचारियों को वार्षिक वेतन में 12 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में रेल प्रशासन बिलासपुर के साथ पीएनएम बैठक की गई थी। सतत प्रयास व इस मुद्दे को रेल प्रशासन के समक्ष उचित माध्यम से रखे जाने और कर्मचारियों के अधिकार व जीविकोपार्जन के लिए आवश्यक जरूरतों से अवगत कराए जाने के फलस्वरूप यह निर्णय लिया जा सका।
इस मांग को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस के कोरबा क्षेत्र से प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पटेल एवं सक्रिय सदस्य आनंद गुप्ता, अनिल पैकरा, आरके दास, राजेश पटेल, कुजूर बाबू के अथक प्रयास, राज्य शासन से इन स्टेशनों को आदिवासी क्षेत्र से जुड़े होने के पत्र, सभी उचित मंच के साथ संगठन की ओर से पीएनएम में प्रत्येक बार मुद्दा उठाए जाने से प्रयास सहभागी बने।
आदिवासी क्षेत्र भत्ता का मिल सकेगा लाभ
बैठक के माध्यम से पांच वर्षों की लंबी अवधि के बाद कोरबा रेल परिसर में सरगबुंदिया, मड़वारानी और कोथारीरोड स्टेशनों में कार्यरत आपरेटिंग एवं इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलने वाला भत्ता (ट्राइबल एरिया अलाउंस) की मांग पर रेल प्रशासन ने चार जून 2021 को आदेश जारी कर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही इन स्टेशनों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन में प्रत्येक माह एक हजार रुपये की राशि के साथ वर्ष में 12 हजार रुपये का इजाफा होना तय हो गया है।
संगठनों व श्रमिक प्रतिनिधियों के प्रयास पर मिली सफलता से जहां इन स्टेशनों के रेलकर्मियों में हर्ष व्याप्त है, उनके वेतन में वृद्धि होने से अन्य समस्याओं के समाधान की राह खुलेगी।
इन समस्याओं का हल मिलने का इंतजार
प्रमोद कुमार पटेल का कहना है कि संगठन और भी कई प्रकार की समस्याओं को रेल प्रशासन के समक्ष पीएनएम एवं ज्ञापन के माध्यम से दिया जाता रहा है। इसमें प्रमुख मुद्दे जैसे कोरबा रनिंग कर्मचारियों के माइलेज संबंधित विसंगतियों को दूर करना, रिक्त पदों की भर्ती, पुराने पेंशन की बहाली, रात्रि भत्ते पर रोक हटाना, कोरोना के दौर में कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है।
उन्होंने अपने संगठन के मंडल समन्वयक बी कृष्णकुमार, रनिंग शाखा अध्यक्ष आरके यादव के साथ कोरबा क्षेत्र के संरक्षक टीके प्रकाश और डीके राम का सदैव रेल कर्मचारियों के प्रति समर्पण के लिए आभार ज्ञापित किया है।