बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्राचार्य और शिक्षक परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। शिक्षकों का कहना है सबसे पहले कोर्स को पूरा करने पर ध्यान दिए जाएंगे। साथ-साथ छात्रों से अच्छे नोट्स भी तैयारी करवाएंगे। समय से पहले कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को ग्रुप स्टडी में पढ़ाई कराएंगे। ताकि बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आ सकें। इसको लेकर शिक्षकों द्वारा योजना बनाई जा रही है।
बोर्ड परीक्षा के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों के लिए दो विशेषज्ञों की टीम बनाई जाएगी। विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों को परीक्षा में लिखने के तरीके और परीक्षा की पूर्व तैयारी की रणनीति बनाएंगे। इन्हें ब्लू प्रिंट की जानकारी के साथ समय पर प्रश्नों को हल करने की जानकारी दी जाएगी। हिंदी, अंग्रेजी और गणित के विशेषज्ञों शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने विषय के पर्चा हल करने के बारे में प्रशिक्षण देंगे।
पंधी स्कूल के प्राचार्य संजय शर्मा ने कहा कि दिसंबर माह के बाद प्रतिदिन सभी विषयों की पढ़ाई कराना आवश्यक है। एक दिन को भी बिना पढ़़ाई के जाने नहीं दिया जाएगा। इन दिनों से रोजाना पढ़ने वाले छात्र ही परीक्षा में सफल होंगे। पढ़ाने के दौरान शिक्षकों को भाषा शिक्षण के नवाचारी तरीकों पर जोर देना चाहिए। किसी भी विषय को सरल समझना सही नहीं है। अक्सर छात्र किसी विषय को सरल समझकर गलती कर बैठते है। दरअसल कोई भी विषय सरल नहीं है, सभी विषयों पर गंभीर होकर तैयारी करना चाहिए।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने कहा कि स्टूडेंट्स को समय की कीमत समझना चाहिए। परीक्षा के दौरान पल-पल की कीमत का महत्व है। प्रश्नों को समय के आधार पर ही हल करना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि छात्र समय के चक्कर में प्रश्न छोड़ देते हैं, जबकि उन प्रश्नों का उत्तर उन्हें पता होता है। यह सब टाइम मैनेजमेंट नहीं करने के कारण होता है। परीक्षा में समय बचाने के लिए छात्र लगातार प्रश्नों का हल कर अभ्यास करे।
बाेर्ड परीक्षा की तैयारी काे लेकर शिक्षकों द्वारा नए-नए तरीके आजमाए जाएंगे। बच्चों को अलग-अलग विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न के नोट़्स तैयार कर छात्रों को दिए जाएंगे और रोजाना हल करवाने की आदत डलवाएंगे। दिसंबर से प्रतिदिन सभी विषयों की पढ़ाई गंभीर होकर कराए जाएंगे। पालकों जानकारी देंगे कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और स्वयं भी मानिटरिंग भी करें।
विषय विशेषज्ञों की टीम बोर्ड के छात्रों को सबसे पहले लिखने के बारे में जानकारी देंगे। ताकि उसी के मुताबिक तैयार कर सके और परीक्षा में योजनानुसार प्रश्नों का हल कर सकें। बच्चों के लिए प्रश्न बैंक भी बनाया जाएगा। ताकि परीक्षा के समय उन्हें पढ़ाई का बोझ कम हो सके। यह व्यवस्था छात्रों के लिए आसान भी होगी।