बिलासपुर । नईदुनिया प्रतिनिधि
बहतराई के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई के साथ ही छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने का काम यहां के टीचर कर रहे हैं। विद्यार्थियों में किताबी के अलावा व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने अभियान चलाया जा रहा है। अनुपयोगी चीजों को बेकार समझकर फेंकने के बजाय उसका बेहतर उपयोग किया जा रहा है। वेस्ट से बेस्ट बनाना कोई इस स्कूल के विद्यार्थियों से सीखे। निजी स्कूलों में जिसे एक्टिविटी कहा जाता है इस स्कूल में उसे व्यवहारिक ज्ञान के नाम से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के प्रति शिक्षकों में गंभीरता ऐसी कि एक महीने में चार या पांच शनिवार पड़ते हैं। यहां इतने ही प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाती है।
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बहतराई जिसका अपना खुद का भवन नहीं है। मिडिल स्कूल के भवन में बारहवीं तक कक्षा का संचालन किया जा रहा है। हर एक कक्षा में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ । यहां कार्यरत शिक्षकों ने एक अनोखा मिसाल कायम किया है। सरकारी स्कूल की पढ़ाई को लेकर बने मिथक को तोड़ते हुए एक नई परंपरा की शुरुआत की है। सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस होने और दूसरे दिन रविवार के कारण शिक्षक और बच्चे दोनों में अवकाश का माहौल रहता है। यहां के शिक्षकों ने नई परंपरा की शुरुआत की है। शनिवार को यहां व्यवहारिक ज्ञान की अलग क्लास लगती है। छात्र-छात्राओं को वेस्ट से बेस्ट बनाने के साथ ही रंगोली,चित्रकारी, मेहंदी लगाना,केश सज्जा,पूजा की थाली सजाना,गुलदस्ता सजाना,मूर्तिकला,चित्रकला,पेंटिंग सहित अलग-अलग विधाओं में यहां के विद्यार्थियों को पारंगत किया जा रहा है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूल के बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मुहिम यहां के शिक्षकों द्वारा चलाई जा रही है। बहतराई का गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल संभाग की पहली स्कूल है जहां हर शनिवार को बच्चों के लिए एक्टिविटी कार्यक्रम चलाया जाता है। यहां की छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस दिन हर क्लास की दर्ज संख्या पूरी रहती है। हर एक विद्यार्थी शिक्षकों के इस मुहिम में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। बेस्ट मटेरियल का यहां सदुपयोग भी हो रहा है। अनुपयोगी सामग्रियों को इकठ्ठा कर बच्चे ब्लैक बोर्ड साफ करने के लिए डस्टर बना रहे हैं। कंपास बाक्स भी बना रहे हैं। अनुपयोगी सामग्रियों को इकठ्ठा कर क्लास रूम की सजावट भी की जा रही है।
पीएम की महत्वाकांक्षी अभियान की दिखाई देती है झलक
शनिवार को एक्टिविटी के साथ ही योगा भी अनिवार्य है। यहां योगा शिक्षक भी है। पहले पीटी फिर योगा की क्लास और उसके बाद एक्टिविटी । यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत अभियान की झलक भी दिखाई देती है। बच्चे योगा क्लास में हिस्सा लेते हैं। परिसर के अलावा क्लास रूम की साफ-सफाई का ध्यान भी पढ़ने वाले बच्चे ही रखते हैं। स्कूल का परिसर घर की आंगन की तरह साफ नजर आता है।
सरकारी स्कूल में आमतौर पर गरीब या फिर मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे पढ़ते हैं। हमारी कोशिश है बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है। निजी स्कूलों की तरह प्रत्येक शनिवार को योगा के अलावा एक्टिविटी की क्लास लगाई जाती है।
श्रीमती स्मिता चोपड़े-प्राचार्य,गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बहतराई