Happy Journey Bilaspur: यात्री के हाथ से गिरी 36 हजार की घड़ी, आरपीएफ ने ढूंढ कर दी
Happy Journey Bilaspur: आरपीएफ अपील भी करती है कि चाहे जो भी समस्या हो तत्काल सूचना देने पर मदद मिलेगी।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 06 May 2023 11:01:38 AM (IST)
Updated Date: Sat, 06 May 2023 11:01:38 AM (IST)

बिलासपुर। कवि गुरु एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री कुंदन द्विवेदी की 36 हजार कीमती घड़ी अचानक हाथ गिर गई। वह कोच संख्या एवं 01 के जी कुपा मे नागपुर तक यात्रा कर रहे थे। नागपुर में उतरने के बाद उनकी हाथ कि घड़ी कोच में ही गिर गई। यात्री ने यह भी बताया घड़ी कि बहुत कीमती है। उक्त सूचना पर महिला आखाक सपना अहिरवार एवं आरपीएसएफ के स्टाफ के साथ ट्रेन को अटेंड किया।
तब कोच संख्या एच 01 में सीट के बने पॉकेट में घड़ी मिल गई। उक्त के संबंध में रेल मदद करने वाले यात्री को बताया गया कि वह अपनी घड़ी को रेलवे सुरक्षा पोस्ट बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त के संबंध में आज पांच मई को एक व्यक्ति रेसुब पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित हुए एवं अपना नाम व पता भोजराज निषाद निवासी डा. राजेन्द्र नगर मोहल्ला साई कृष्णा पब्लिक स्कूल के पीछे थाना सिविल लाईन जिला रायपुर बताया।
आरपीएफ पोस्ट पहुंचने के बाद अपने स्वजन कुंदन त्रिवेदी के गाडी संख्या 12949 में रेल मदद करने एवं स्मार्ट वाच छूटने की बात कही, जो पीएनआर नं 8401400203 अंतर्गत बड़ोदरा से नागपुर तक यात्रा कर रहे थे। जिसके पश्चात आवश्यक कागजी कार्रवाई एवं तस्दीक उपरांत सेमसंग गैलेक्ससी को सही सलामत यात्री के स्वजन को सुपुर्द किया गया।
इससे वह बेहद खुश हुए और उनकी चिंता भी दूर हुई। मालूम हो कि रेल मदद एप पर सूचना मिलने के बाद आरपीएफ इसी तरह यात्रियों की मदद कर रही है। इससे पहले गहने, नकद व जरूरी दस्तावेज सुरक्षित लौटा चुकी है। आरपीएफ अपील भी करती है कि चाहे जो भी समस्या हो तत्काल सूचना देने पर मदद मिलेगी।