बिलासपुर। होली पर्व घर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे एक या नहीं बल्कि अलग- अलग रूटों पर तीन होली स्पेशल ट्रेन चला रही है। इस ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिलने की पूरी गारंटी रहेगी। इसका एक लाभ यह मिलेगा कि नियमित चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव नहीं रहेगा और न कंफर्म बर्थ को लेकर मारामारी रहेगी। रेलवे पर्व में इसी तरह स्पेशल ट्रेन चलाती है, ताकि लोग घर पहुंच सके। रेलवे समेत अन्य विभागों में कई ऐसे अधिकारी व कर्मचारी है, जिनका घर दूसरे राज्यों में हैं। घर से दूर परदेस में वह नौकरी करते हैं। यह कर्मचारी पर्व में घर जाना चाहते हैं लेकिन, कई बार ट्रेन में बर्थ नहीं मिलने की वजह से उन्हें कार्यक्रम स्थगित करना पड़ता है। इसके चलते उन्हें मायूस भी होना पड़ता है। यह स्थिति निर्मित न हो इसलिए रेलवे प्रशासन ने आवश्यकतानुसार जिस स्थान पर ट्रेनों की ज्यादा जरुरत है या उन दिशाओं की ट्रेनों में प्रतिक्षा सूची अधिक है, वहां के लिए होली स्पेशल ट्रेन चला रही है। पहली ट्रेन संबलपुर व पुणे के बीच, दूसरे दुर्ग से पटना और तीसरी ट्रेन दुर्ग से छपरा के बीच चलेगी। लोगों के महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश व बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने तैयारियां भी पूरी कर ली है।
जानिए किस रेलमार्ग पर कब चलेंगी स्पेशल ट्रेन
संबलपुर से पुणे के बीच
संबलपुर से पुणे के मध्य तीन फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 08327 संबलपुर - पुणे होली स्पेशल संबलपुर से 17, 24 एवं 31 मार्च और 08328 पुणे - संबलपुर होली स्पेशल पुणे से 19 व 26 मार्च तथा दो अप्रैल को छूटेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर/एसएलआरडी, छह सामान्य, 09 स्लीपर, 04 एसी-थ्री, एक एसी -टू कोच की सुविधा दी गई है। यह ट्रेन संबलपुर से 22:00 बजे छूटकर 22:35 बजे बरगढ़ रोड, टिटलागढ़, खरियार रोड़, महासमुंद, रायपुर व दुर्ग जैसे प्रमुख स्टेशनों में रूकते हुए 18:30 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में पुणे से 19:00 बजे रवाना होगी।
दुर्ग से पटना के बीच
एक होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दुर्ग - पटना के मध्य एक फेरे के लिए चलेगी। 08793 दुर्ग - पटना होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च व 08794 पटना - दुर्ग होली स्पेशल पटना से 23 मार्च को रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन 23 कोच के साथ चलेगी। यह ट्रेन दुर्ग से 13:25 बजे छूटकर 14:00 बजे रायपुर, भाटापारा स्टेशन में ठहरते हुए 15:55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेल, हटिया, रांची समेत अन्य स्टेशनों में स्टापेज रहेगा। पटना पहुंचने का समय 9:30 बजे तय किया गया है। वहीं में यह ट्रेन पटना से 21:00 बजे छूटेगी और 16:15 बजे बिलासपुर और 19:10 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
दुर्ग से छपरा के बीच
दुर्ग से छपरा के मध्य चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन भी सुपरफास्ट है। 08795 दुर्ग - छपरा होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च और 08796 छपरा-दुर्ग होली स्पेशल छपरा से 26 मार्च को रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में भी 23 कोच रकी सुविधा दी गई है। रेलवे ने ट्रेन का परिचालन समय भी घोषित किया है। इसके तहत दुर्ग से 22:20 बजे रवाना होकर 23:00 बजे रायपुर, 23:53 बजे भाटापारा, 1:15 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सतना, मािनकपुर, शंकरगढ़ स्टेशन के बाद 11:50 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी। 13:40 बजे बनारस और 18:30 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से 19:00 बजे रवाना होगी और 12-50 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन व 16:00 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी।