बिलासपुर। Howrah Ahamdabad Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हावड़ा से अहमदाबाद के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 02312 व 02411 नंबर के साथ चलने वाली इस ट्रेन की सुविधा चार फेरे के लिए मिलेगी। इससे इस रेलमार्ग पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ कम होगी। इसके अलावा यात्री बिना परेशानी के गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
रेलवे वैसे तो अभी सभी ट्रेनों को स्पेशल बनाकर ही चला रही है। कुछ ट्रेनें अब तक पटरी पर नहीं आ सकी है। जिस मार्ग पर पहले पर्याप्त ट्रेनें चलती थीं। वहां गिनती की ट्रेनों के चलने के कारण अतिरिक्त भीड़ नजर आती है। खासकर हावड़ा-मुंबई मार्ग की ट्रेनों में यही स्थिति है। इसे देखते हुए चार फेरे के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन हावड़ा से अहमदाबाद के लिए प्रत्येक सोमवार यानी 07, 14, 21 व 28 जून को 02412 नंबर के साथ छूटेगी।
हावड़ा से 14:35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 01:15 बजे बिलासपुर, 03:00 बजे रायपुर, 04:00 बजे दुर्ग, 08:00 नागपुर होते हुए रात 12:20 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी अहमदाबाद से हावड़ा के लिए प्रत्येक बुधवार 09, 16, 23 व 30 जून को 02411 नंबर के साथ रवाना होगी। अहमदाबाद से ट्रेन के छूटने का समय 16:30 बजे है। दूसरे दिन 09:15 बजे नागपुर, 11:30 बजे गोंदिया, 13:40 दुर्ग, 14:15 बजे रायपुर और 16:00 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
यहां से छूटने के बाद ट्रेन सीधे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में 19.35 बजे पहुंचेगी और राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर स्टेशन में रुकते हुए 05:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन में दो एसएलआर के अलावा चार सामान्य व 16 स्लीपर कोच की सुविधा दी गई है। यह ट्रेन वर्धा, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पालदी, नंदूबर, सूरत, वडोदरा, आनंद, नाडियाड रेलवे स्टेशन में भी ठहरेगी।