नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में सोमवार की रात 3:45 बजे 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना के चलते यह रेलमार्ग पूरी तरह बंद हो गया। करीब 15 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। वहीं इतवारी- टाटा एक्सप्रेस को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ही रद कर दिया गया। इस घटना का प्रभाव 31 जुलाई व एक अगस्त को भी दिखेगा। रेलवे ने मंगलवार व बुधवार को छूटने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का रद कर दिया गया। इसके अलावा सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
इस घटना के कारण रात में जोनल स्टेशन का साइरन बजा। इसके बाद अधिकारी व कर्मचारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां तैनात रहे। इस दौरान तत्काल यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, चांपा व खरसिया में हेल्प डेस्क बनाया गया, ताकि यात्रियों को कोई जानकारी लेनी हो तो वह यहां आकर सुविधा ले सकें। हेल्प डेस्क में बैठे कर्मचारी पूरे समय यात्रियों को जानकारी देते नजर आए। इधर ट्रेनें नहीं आने से जोनल स्टेशन में यात्री परेशान हुए। वह कभी स्टेशन मास्टर तो कभी पूछताछ केंद्र में पहुंचकर वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी लेते रहे। चूंकि दिनभर कोई ट्रेन नहीं थी। इसलिए यात्रियों को स्टेशन में पूरा समय गुजरना पड़ा। वहीं दूसरी तरह घटना के कारण रेलमार्ग बंद होने से 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार, 12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस, 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस, 12262 हावड़ा - सीएसटीएम, 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 12834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12860 हावड़ा- सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया।
आज यह ट्रेनें रहेंगी रद
- 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
- 18114 बिलासपुर–टाटा एक्सप्रेस
- 12130 हावड़ा–पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
- 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस
- 12809 मुंबई–हावड़ा मेल
कल रद रहने वाली ट्रेनें
- 12262 हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस
- 18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस
- 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
- 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस
- 18109 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
- 18113 टाटा–बिलासपुर एक्सप्रेस
सात ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
मंगलवार को ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड होकर चल रही है। एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी –चांडिल-टाटा , 12859 मुंबई –हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया-बोकारो स्टील सिटी–आद्रा –मिदनापुर-खड़गपुर, 12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया-बोकारो स्टील सिटी–आद्रा–मिदनापुर-खड़गपुर, 18477 पुरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड-ईब, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-पुरुलिया-हटिया–राऊरकेला होकर चल रही है। इसी तरह 31 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-पुरुलिया-हटिया–राऊरकेला होकर चलेगी।