बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेलवे क्षेत्र की सुरक्षा अब और चौकस होगी। चारों ओर नए सिरे से किलाबंदी की जाएगी। आरपीएफ मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह प्रधान महानिरीक्षक एएन सिन्हा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि बांउड्रीवॉल पर सबसे अधिक फोकस करें। स्टेशन सुरक्षा प्लान व सुपरविजन पर चर्चा की।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का निरीक्षण के दौरान प्रधान महानिरीक्षक ने पोस्ट प्रभारी दिलीप बस्तिया से जवानों की बुनियादी सुविधाएं और रेलवे क्षेत्र से जुड़ी समस्या से अवगत हुए। कहा कि जिन जगहों में बाउंड्रीवॉल टूट गए हैं वहां नए सिरे से निर्माण कराया जाए। पोस्ट के बीडीडीएस, सीसीटीवी रूम, कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएमसी के संबंध में अवगत कराया गया। रजिस्टर खोलकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद शासकीय रेल पुलिस बिलासपुर के कार्यालय एवं बैरक का निरीक्षण किया। जोनल स्टेशन के सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। स्टेशन के चारों गेट पर सुरक्षा के लिए अस्थाई मोर्चा लगाने, फूड स्टाल को गाडी नहीं होने की स्थिती में बंद करवाने कहा गया।
फेसिंग खुली हुई मिली
स्टेशन क्षेत्र के उत्तरी दिशा की तरफ ओएचई कार शेड के पास लगी फेंसिंग खुली हुई थी, जिसमें कुछ कर्मचारियों को आवागमन करते देखा गया। तत्काल उक्त फेंंिसंग को बंद करने के निर्देश दिए गए। फिर एआरटी शेड का निरीक्षण किया गया, यहां लोहे की फेसिंग को हटाकर बाउंड्रीवाल कराने या फेंसिंग को ऊंचा कराने कहा।
अंडरब्रिज को भी देखा
चुचुहियापारा अंडरब्रिज से निरीक्षण करते हुए स्टेशन परिसर के दक्षिण दिशा की तरफ के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उसमें भी सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए लोहे की फेंसिंग कई जगहों से खुली हुई थी।