बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस में कम होगी प्रतीक्षा सूची, लगाएंगे दो कोच
कोचुवेली-कोरबा के यात्रियों को 27 को मिलेगी राहत
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 24 Dec 2021 09:00:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Dec 2021 09:00:45 AM (IST)

बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लगातार उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत दे रही है, जिनमें प्रतीक्षा सूची बढ़ गई है। इन्हीं ट्रेनों में एक 22940/ 22939 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस है। इसमें एक स्लीपर और एक एसी- 3 कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
राहत की बात यह है कि रेलवे यह व्यवस्था स्थाई रूप से दे रही है। मसलन यात्रियों को आगामी दिनों में प्रतीक्षा सूची में नहीं रहना पड़ेगा। कोच बढ़ने से बर्थ की संख्या भी बढ़ेगी और आसानी से कंफर्म बर्थ मिल पाएगी। रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में बिलासपुर से यह दो अतिरिक्त कोच के साथ 27 दिसंबर से ट्रेन रवाना होगी। इससे पहले 25 दिसंबर को हापा से यह ट्रेन अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी। धीरे-धीरे अतिरिक्त कोच लगने के बाद यात्रियों को बर्थ भी आवंटित होने लगीं हैं।
इसके अलावा 22648 कोचुवेली - कोरबा एक्सप्रेस को भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा 27 दिसंबर को कोचुवेली से मिलेगी। रेलवे का मानना है कि इससे अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध हो सकेगा। मालूम हो कि नए साल को लेकर ट्रेनों में एकाएक प्रतीक्षा सूची बढ़ी है। जनवरी के पहले सप्ताह तक अधिकांश मार्गों के ट्रेनों की यही स्थिति है।
खासकर गुजरात व महाराष्ट्र की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची के बाद भी इसी उम्मीद में यात्रियों द्वारा आरक्षण कराया जा रहा है कि बर्थ कंफर्म हो जाएगा। उनकी उम्मीदरों पर पानी नहीं फिरेगा। रेलवे बारी-बारी ट्रेनों में रिजर्वेशन की स्थिति का आकलन कर अतिरिक्त कोच जोड़ने की योजना बना रही है।