शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व
बच्चे आज हमारे भविष्य हैं आने वाले समय में छात्र-छात्राएं पढ़ लिखकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 02 Jul 2022 05:08:13 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Jul 2022 05:08:13 PM (IST)

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लिम्हा के शासकीय हाई स्कूल में प्रवेशोत्सव एवं अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य सत्येंद्र कौशिक पूर्व सांसद प्रतिनिधि, कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर सिंह सोरठे सरपंच लिमहा, विशिष्ट अतिथि शीतलदास मानिकपुरी, पंच, प्राचार्य एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव एवं अतिरिक्त कक्ष भूमि पूजन कार्यक्रम सर्व प्रथम छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ देकर साला प्रवेश कराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र कौशिक ने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति सजग होकर आगे बढ़ने की ललक झलक ना चाहिए और अपनी उद्देश्यों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभी से तैयारी करने की सोच बने। उन्होंने प्राचार्य व स्टाफ शिक्षकों से आगरा किया कि आपके अच्छे सोच से बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे आज हमारे भविष्य हैं आने वाले समय में छात्र-छात्राएं पढ़ लिखकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे अन्य क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और प्रदेश और क्षेत्र का मान बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं। छोटी-छोटी समस्याओं को निराकरण के लिए हम सब समर्पित रूप से कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शीतल दास मानिकपुरी ने कहां थे वनांचल क्षेत्र में शासकीय हाई स्कूल लिम्हा का रिजल्ट बहुत बेहतर है आने वाले समय में इस विद्यालय का नाम रोशन हो छात्र-छात्राएं अच्छे पढ़ाई कर अपने स्कूल के नाम रोशन करें अपने परिवार के नाम रोशन करें एवं अपने गुरुजन के मान सम्मान बढ़ाएं उन्होंने शिक्षा को प्रगति के लिए बेहतर आधार मानते हुए कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होते जा रहे हैं।
जलेश्वरी गेंदले को मिला डाक्टर आंबेडकर साहित्य सृजन सम्मान
सहायक शिक्षक जलेश्वरी गेंदले को डाक्टर बीआर आंबेडकर साहित्य सृजन सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। "बोधिसत्व बाबा साहेब " मासिक पत्रिका के स्थापना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में 19 जून को आयोजित किया गया। जिसमें पथरिया निवासी सहायक शिक्षिका जलेश्वरी गेंदले को ""डाक्टर बीआर अंाबेडकर साहित्य सृजन सम्मान ""से सम्मानित किया गया। श्रीमती गेंदले शासकीय प्राथमिक शाला लौदा जिला मुंगेली में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर कार्यरत है। उनकी कई लेख व कविता विभिन्ना पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है।