बिलासपुर में स्कूली छात्राओं से बर्तन धुलवाया तो कलेक्टर ने दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित वहीं, प्राचार्य व बीइओ सहित समन्वयक मिला नोटिस
बिलासपुर कलेक्टर अविनाश शरण ने मटियारी के संकुल शैक्षिक समन्वयक हरनारायण सिंह गौतम प्राथमिक शाला मटियारी में पदस्थ शिक्षिका शारदा नारवानी और कुमारी मरियम बरवा को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही स्कूल के स्वीपर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी को सेवा से पृथक कर दिया है।
Publish Date: Sun, 11 Aug 2024 08:12:31 AM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Aug 2024 08:12:31 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- बिलासपुर में स्कूली छात्राओं से बर्तन धुलवाने का मामला
- स्वीपर को किया सेवा से पृथक, कलेक्टर ने की कार्रवाई
- प्राचार्य, बीईओ और समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर ने यह कार्रवाई बीते दिनों प्राथमिक शाला मटियारी में स्कूली छात्रा से बर्तन धुलवाने के मामले की शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया उक्त सभी को जवाबदार पाये जाने पर की है।
कलेक्टर ने इस मामले में मटियारी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी नारायण साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा सुनीता ध्रुव एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवी चन्द्राकर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर ने इस मामले की प्राथमिक जांच के आधार पर मटियारी प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक प्रताप सत्यर्थी एवं शेष पांच शिक्षक स्नेह लता भारद्वाज, सुपर्णा टेंगवर, रामलाल यादव, सरोज जायसवाल, सोनू यादव को बिल्हा विकासखण्ड से अन्य विकासखण्डों में शिक्षकविहीन अथवा एकल शिक्षकीय शाला में अध्यापन कार्य के लिए पदस्थ करने के निर्देश संयुक्त संचालक लोक शिक्षा बिलासपुर को दिए हैं। साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला मटियारी में अन्य शालाओं से छह शिक्षकों की व्यवस्था अध्यापन के लिए की गई है।