बिलासपुर। Bilaspur News: शहर में मोबाइल चोरी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। पुनः दो दिनों में तीन मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है। इस बीच पुलिस के पास मोबाइल गायब होने व चोरी के आधा दर्जन आवेदन भी पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक सत्तीपारा निवासी राहुल पांडेय (27) मैग्मा फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन अफिसर के पद पर कार्यरत है। 14 जनवरी को शाम सात बजे वह मठपारा चौक में स्थित सरगुजा चिकन सेंटर अपने दोस्त रुपेश मिश्रा के साथ चिकन लेने गया था। चिकन सेंटर में भीड़ होने के कारण मोबाइल को जैकेट के जेब में डाल दिया था।
अचानक बात करने के लिए जब वह जैकेट के जेब में हाथ डाला तो मोबाइल नहीं था। चोरी गई मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपये बताई जा रही है। दूसरी घटना में चित्र मंदिर टॉकीज के पीछे किराए के मकान में रहने वाली फूलमनी सिंह पिता सहदेव सिंह (23) का मोबाइल फ़ोन 15 जनवरी की सुबह आठ बजे स्कूटी की डिक्की से अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। चोरी गई मोबाइल की कीमत 12 हजार 990 रुपये है। फुलमनी ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ी को घर के सामने खड़ी कर घर के अंदर गई थी।
कुछ समय बाद बाहर निकली तो स्कुटी की डिक्की में रखा मोबाईल नहीं था। एक अन्य मामले में बाबूपारा जेल रोड निवासी हरीश शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा का मोबाइल फोन अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। जय माता दी परिवहन प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत हरीश ने पुलिस को बताया कि वह हूं जो कि 15 जनवरी को वह रात में लगभग आठ बजे अपने कार्यस्थल से घर जा रहा था। उसी समय पुराना बस स्टैंड, दुर्गा बाड़ी के पास फल दुकान में फल लेने को रुका और मोबाइल को वहीं रखा था।
उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल चोरी कर लिया। चोरी गई मोबाइल की कीमत 27 हजार रुपये है। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद भी मोबाइल का पता नहीं चला। तीनों मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।