Bilaspur Railway News: रेलवे स्टेशन में एफओबी का निर्माण अधूरा, नशेड़ियों का बना अड्डा
Bilaspur Railway News: शाम होते ही ब्रिज में शुरू होती है नशाखोरी
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 27 May 2023 02:22:21 PM (IST)
Updated Date: Sat, 27 May 2023 02:22:21 PM (IST)

बिलासपुर। रेलवे की लापरवाही की वजह से स्टेशन का अधूरा एफओबी नशेड़ियों का ठिकाना बन चुका है। शाम होते ही ब्रिज की सीढ़ियों पर नशाखोरी शुरू होती, जो देर रात तक जारी रहती। इस क्षेत्र में आरपीएफ व जीआरपी दोनों नहीं जाती। स्टेशन के अंदर इस अव्यवस्था के कारण कहीं कहीं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा हो रहा है। कई बार यात्रियों को नशेड़ी डरा- धमका भी चुके है।
गजरा चौक से लेकर आरएमएस तक रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करा रही है। यह ब्रिज स्टेशन उस पार रहने वाले उन लोगो के लिए सेतु का काम करेगा, जो साइकिल या पैदल आवाजाही करते हैं। यह सुविधा रेल प्रशासन उन्हीं की परेशानी को देखते हुए दे रही है।
पूर्व में भी यहां ब्रिज था। लेकिन, 100 साल पुराने इस ब्रिज की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी थी। बीच- बीच इस ब्रिज से मालगाड़ी के वैगन का गेट टकराकर यह और कमजोर हो गया था। किसी भी दिन बड़े हादसे की आशंका थी। जिसे देखते हुए नए एफओबी निर्माण की योजना बनाई गई।
करीब चार साल पहले शुरू हुए इस ब्रिज के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया। केवल बीच के एक हिस्से में गर्डर लांचिंग का काम होना बाकी। हालांकि इस काम मे अन्य गर्डर लांचिंग की अपेक्षा ज्यादा समय लगेगा। क्योंकि इल्जिस दिन ब्लाक लिया जाएगा रेलवे स्टेशन के तीन प्रमुख प्लेटफार्म एक, दो व तीन में ट्रेनों का।मूमेंट घंटो बंद रखना पड़ेगा।
केवल यहीं एक वजह के कारण रेलवे दो साल से काम को रोककर रखी है। जबकि दोनों तरफ से ब्रिज में प्रवेश के लिए सीढ़ी, सीसी रोड बनकर तैयार हो गया। लेकिन ब्रिज बीच से अधूरा है। इसलिए यहां कोई आता जाता नहीं है। इसी वजह से अधूरा ब्रिज नशेड़ियों का ठिकाना बन गया है। झाड़ी- झंगर भी उग आए है। इसलिए नशाखोरी पर आरपीएफ व जीआरपी दोनो की नजर नहीं पड़ती। नशा करने के बाद असमाजिक तत्व स्टेशन के।प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं।