Indian Railway: तीन स्टेशनों के 10 स्टालों के आबंटन के लिए लगेगी बोली
Indian Railway news: वेबसाइट के जरिए ई- नीलामी हो सकते हैं शामिल
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 10 Jan 2023 08:49:44 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Jan 2023 08:49:44 AM (IST)

Indian Railway news: बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्टालों के आबंटन के लिए रेलवे ने ई-नीलामी की प्रकिया अपनाई है। इसके तहत जिन-जिन स्टेशनों में खानपान की आवश्यकता है। ऐसे स्टेशनों की सूची तैयार कर वहां स्टालों के आबंटन करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत ही बिलासपुर रेल मंडल के तीन स्टेशनों में 10 स्टालों के आबंटन के लिए अलग-अलग तिथि में ई-नीलामी करने का निर्णय लिया गया है। इसमें शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं। बशर्ते उनका डिजिटल सिग्नेचर (डीएससी) होना अनिवार्य है।
रेलवे में धीरे-धीरे काफी कुछ बदलाव हो रहा है। एक ओर जहां ट्रेनों से परंपरागत कोच को हटाकर एलएचबी कोच वाली रैक जोड़ी जा रही है। वहीं ट्रैक को मजबूत कर ट्रेनों का परिचालन 130 किमी प्रति घंटे की जा रही है। वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन इसी गति से पटरी पर दौड़ती है। खानपान में नया बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले जिन स्टालों का टेंडर के जरिए आवेदन मंगाए जाते थे। अब उनकी नीलामी के जरिए आबंटन किया जा रहा है। एक तरह से इस प्रक्रिया में बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।
साथ ही खानपान सुविधा भी सुधार भी आएगी। स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खानपान की सुविधा उपलव्ध कराना भी इस नई प्रक्रिया का हिस्सा है। इसी के तहत बिलासपुर रेल मंडल उमरिया स्टेशन में चार स्टालों का आबंटन की प्रक्रिया 10 जनवरी को दोपहर तीन बजे से किया जाएगा। इसी प्रकार ब्रजराजनगर स्टेशन में पांच स्टालों का आबंटन की प्रक्रिया 11 जनवरी को दोपहर तीन बजे से और रायगढ़ रेलवे स्टेशन में एक स्टाल के आबंटन के लिए 12 जनवरी की दोपहर तीन ई- नीलामी होगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को वेबसाइट में जाना होगा। इसमें वहीं भाग ले सकते हैं, जिनके पास डिजिटल सिग्नेचर यानी डीएससी है। इसके अलावा और भी स्टेशन ऐसे हैं, जहां ई- नीलामी के जरिए आबंटन करने की योजना है।