बिलासपुर। मुंबई, कोलकाता व अहमदाबाद समेत किसी भी बड़े स्टेशन से छूटने वाली ट्रेनें समय पर नहीं चल रही है। रविवार को क्रिसमस पर्व है। इसके बाद नए साल के जश्न का माहौल रहेगा। रेलवे महत्वूर्ण सीजन में ट्रेनों को नहीं चला पा रही है। इसके चलते यात्रियों में नाराजगी है। अब यात्री यह भी पूछ रहे हैं कि रेल के अफसर कब जागेंगे और कब ट्रेनें समय पर चलेंगी। लेटलतीफी से परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है।
ट्रेन से सफर करने वाले यात्री यही मान रहे थे कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों के परिचालन समय पर सुधार आएगा और यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन स्थिति बिल्कुल विपरित है। एक भी ट्रेनें समय पर नहीं चल रही है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री कब गंतव्य पर पहुंचेंगे, इसका इंतजार करते रहे तो दूसरी तरफ बिलासपुर व जोन के अन्य स्टेशनों में यही सोचते खड़े रहे कि कितने समय पर उनकी ट्रेन आएगी और गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। पर किसी यात्री को छह घंटे तो कई को साढ़े तीन से साढ़े चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
जानिए कौन सी ट्रेन कितनी विलंब रहीं
ट्रेन विलंब का समय
1 हावड़ा- सीएसटीएम मेल तीन घंटे 30 मिनट
2 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस छह घंटे
3 हावड़ा- पोरबंदर एक्सप्रेस ढाई घंटे
4 साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट
5 ऋषिकेश नगरी- पुरी उत्कल एक्सप्रेस छह घंटे
6 इतवारी- टाटा एक्सप्रेस छह घंटे
7 समरसता एक्सप्रेस तीन घंटे
8 पुरी- वल्साड एक्सप्रेस तीन घंटे
कोहरा और अधोसंरचना कार्य को बताया कारण
परेशान और नाराज यात्रियों ने जब लेटलतीफी की वजह जानने की कोशिश की, तो उन्हें दो कारण बताया गया। एक अलग- अलग जोन में चल रहे अधोसंरचना कार्य और दूसरा कोहरा। कोहरे के कारण हर साल इस तरह की समस्या आती है। हालांकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में ऐसी कोई भी स्थिति नहीं है। यहां न तो कोहरा का असर रहता है और न वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बावजूद शिवनाथ एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतिदिन देरी से पहुंचती है।