Indian Railway: इन चार ट्रेनों में नहीं होगी बर्थ की मारामारी, लगेंगे अतिरिक्त कोच
Indian Railway: प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने सुविधा देने का लिया निर्णय। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 31 Jan 2023 11:46:56 AM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Jan 2023 11:46:56 AM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। फरवरी महीने में यात्रियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से छूटने व गुजरने वाली ट्रेनों में कंफर्म को लेकर जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। यात्रियों की सुविधा और प्रतीक्षा सूची को देखते हुए ही रेलवे ने शिवनाथ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों में अतिरिक्त एसी-3 कोच व स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यह सुविधा ट्रेनों में कब से कब तक मिलेगी इसकी जानकारी भी प्रसारित कर दी है, ताकि यात्री प्रतीक्षा सूची देकर आरक्षण कराने के लिए इरादा न बदल दें।
जिन ट्रेनों के यात्रियों को राहत देने का निर्णय लिया गया है। उनमें 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस में शामिल है। इस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी - 3 कोच की सुविधा दुर्ग से एक से 24 फरवरी तक व नवतनवा से तीन से 26 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। इसी तरह 18203/18204 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी- 3 कोच की सुविधा दुर्ग से पांच से 28 फरवरी तक व कानपुर से छह फरवरी से एक मार्च तक मिलेगी। इन दोनों ट्रेनों में एसी कोच की बेहद आवश्यकता थी।
लंबी दूरी की ट्रेन होने के कारण यात्री एसी कोच में सफर करना ज्यादा बेहतर समझते हैं। इसके अलावा 18239/18240 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक से 28 फरवरी तक तथा इतवारी से दो फरवरी से एक मार्च तक उपलब्ध रहेगी। चौथी ट्रेन 12856/12855 इतवारी - बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस है।
इसमें एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से दो फरवरी से एक मार्च तक और बिलासपुर से दो फरवरी से दो मार्च तक ट्रेन इसी अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी। रेलवे प्रशासन एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा से अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे। हालांकि यह फरवरी की स्थिति को देखते हुए सुविधा दी जा रही है। यदि आगे भी आवश्यकता पड़ती है, तब भी रेलवे इस तरह अतिरिक्त इंतजाम करेगी, ताकि यात्री समय पर बिना किसी परेशानी के गंतव्य तक पहुंच सकें।