डीआरएम का निरीक्षण, रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी को दी स्टेशन पुनर्विकास की जानकारी
डीआरएम का निरीक्षण, रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी को दी स्टेशन पुनर्विकास की जानकारी
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 20 Jan 2024 01:34:00 PM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Jan 2024 01:34:00 PM (IST)
मंत्री ओपी चौधरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ में हो रहे कार्यों की जानकारी देते डीआरएम। बिलासपुर। मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने शुक्रवार को बिलासपुर-रायगढ़ सेक्शन का निरीक्षण करते हुए रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं साख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन में चले रहे पुनर्विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय सभी शाखाधिकारियों के साथ बिलासपुर से सुबह निरीक्षण यान में रायगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान सेक्शन में उन्होंने पटरी, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट्स, समपार फाटक को बारीकी से देखा। इसके अलावा रायगढ़ स्टेशन पहुंचकर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे स्टेशन पुनर्विकास के सभी कार्यों का कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के वित्त, वाणिज्यकर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं साख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी भी थे।
उन्हें रायगढ़ स्टेशन में हो रहे विकास के सभी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कार्य के प्रगति के बारे में भी बताया। इसके बाद प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी के साथ नई रेलवे लाइन, रेलवे की विभिन्न परियोजना व अधोसंरचना के वित्तीय पक्ष के साथ ही सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने की योजना है। सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुए सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। सुगम मार्ग बनाना, एयर पोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च बनाना, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना, गार्डन विकसित कर सुंदरीकरण करना, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना, डिजाइनर साइनेजेस, चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण आदि महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।